फर्रुखाबाद: क्या धनतेरस पर बाजारों में भीड़ और 10 करोड़ का कारोबार हुआ?

सारांश
Key Takeaways
- धनतेरस पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी।
- 10 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
- सोने-चांदी और बर्तनों की दुकानों पर भीड़ थी।
- वाहन बिक्री में भी वृद्धि हुई।
- इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में एलईडी की बिक्री बढ़ी।
फर्रुखाबाद, 18 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में खुशहाली और सुख-समृद्धि के पर्व दीपोत्सव का आरंभ शनिवार को धनतेरस से हुआ। धनतेरस के मौके पर बाजारों में धन की भरपूर बारिश हुई। सराफा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। लोगों ने शुभ मुहूर्त का उपयोग करते हुए जमकर खरीदारी की, जिसमें बर्तन, जेवर, वाहन, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद शामिल रहे।
व्यापारियों के अनुसार, जिले में लगभग 10 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। धनतेरस पर सुबह से लेकर देर रात तक बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। सोने-चांदी और बर्तनों की दुकानों पर सबसे अधिक रौनक देखने को मिली।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि कलश के साथ प्रकट हुए थे, इसलिए इस दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है। इस परंपरा को निभाते हुए लोगों ने स्टील के डिनर सेट, बर्तन और अन्य सामान खरीदे। कई लोगों ने अपनी बेटियों और होने वाली बहुओं के लिए भी बर्तनों की खरीदारी की।
चौक बाजार में खरीदारी करने आई साधना ने बताया कि भीड़ के कारण बाजार पहुंचने में समय लगा, लेकिन उन्होंने स्टील के बर्तन खरीदे। वहीं, उदय कुमार ने कहा कि इस बार बाजार में अच्छी रौनक रही।
एक अन्य महिला खरीदार ने बताया कि भीड़ के बावजूद उन्होंने डिनर सेट खरीदा, हालांकि खरीदारी में समय अधिक लगा।
वाहन बाजार भी धनतेरस पर खासा व्यस्त रहा। सुबह से ही शोरूम में ग्राहकों की चहलकदमी शुरू हो गई थी। अनुमान के अनुसार, जिले में करीब 100 चार पहिया वाहन और लगभग एक हजार बाइक व स्कूटी की बिक्री हुई। हीरो की बाइक सबसे अधिक बिकीं, जिनकी संख्या 400 से अधिक रही।
टीवीएस की लगभग 300 बाइकें बिकीं, जबकि बजाज और अन्य ब्रांड की बाइकों की भी अच्छी बिक्री हुई। जीएसटी के प्रभाव से बाइकों की कीमत में 5,000 से 15,000 रुपये की कमी आई, जिससे ग्राहकों में उत्साह देखा गया।
सराफा बाजार में चांदी के पुराने सिक्कों और हल्के सोने के आभूषणों की मांग रही। इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में एलईडी की बिक्री सबसे अधिक हुई। सराफा व्यापारी अनुपम रस्तोगी और शिवांग रस्तोगी ने बताया कि ग्राहकों की भीड़ से बाजार में उत्साह का माहौल बना रहा। धनतेरस ने जिले में व्यापार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और आने वाले दीपावली पर्व के लिए भी बाजारों में रौनक बनी रहने की उम्मीद है।