क्या बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में लेना गलत है, तो पाकिस्तान के साथ मैच क्यों खेला?

Click to start listening
क्या बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में लेना गलत है, तो पाकिस्तान के साथ मैच क्यों खेला?

सारांश

क्या बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में लेना सही है? फौजिया खान ने देवकीनंदन ठाकुर को जवाब देते हुए हिंदू-मुस्लिम राजनीति को समाप्त करने की अपील की। जानें इस मुद्दे पर उनका क्या कहना है और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा।

Key Takeaways

  • हिंदू-मुस्लिम राजनीति को समाप्त करने की आवश्यकता है।
  • बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में लेने का विरोध गलत है।
  • अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा।
  • प्यार को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
  • राजनीति में धर्म का हस्तक्षेप ठीक नहीं है।

नई दिल्ली, 2 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। एनसीपी (एसपी) की राज्यसभा सांसद फौजिया खान ने केकेआर में शामिल बांग्लादेशी खिलाड़ी के विरोध पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम राजनीति को समाप्त होना चाहिए। धर्म के नाम पर ऐसी बातें करना बहुत पिछड़ा, पुराना और असभ्य है।

समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से बातचीत में राज्यसभा सांसद फौजिया खान ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद आपने पाकिस्तान के साथ मैच क्यों खेला? अगर आप पाकिस्तान के साथ मैच खेल सकते हैं, तो यह ठीक है। लेकिन अगर शाहरुख खान ने किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी को खिलाया, तो यह गलत हो गया। यह हिंदू-मुस्लिम राजनीति बंद होनी चाहिए।"

उन्होंने कहा कि अब जब आप सत्ता में हैं, तो आपको ये सब बंद करना चाहिए। आप पूरी दुनिया में नफरत क्यों फैला रहे हैं?

बता दें कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हत्याओं के बाद कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने आईपीएल टीम केकेआर में एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को शामिल किए जाने पर सवाल उठाए थे।

फौजिया खान ने बांग्लादेश की घटनाओं पर कहा, "मैं वहां अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा करती हूं। ऐसे कार्य किसी भी समाज में नहीं होने चाहिए, चाहे उसकी स्थिति कुछ भी हो। इंसानियत ने इतनी तरक्की कर ली है, फिर भी आज हमारी सोच इतनी पुरानी है कि हम अपने धर्म के आधार पर एक-दूसरे को जज करते हैं और नफरत करते हैं। यह दुनिया में कहीं न कहीं हो रहा है और इसे बदलने की जरूरत है।"

राज्यसभा सांसद ने कहा कि नफरत की जगह दुनिया को प्यार से बदलना चाहिए। मैं यही संदेश देना चाहती हूं, चाहे वह बांग्लादेश हो, पाकिस्तान हो, या दुनिया का कोई भी देश हो, नफरत के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

बुलेट ट्रेन के विषय पर फौजिया खान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट यूपीए सरकार के समय शुरू हुआ था, लेकिन यह आज तक चालू नहीं हुआ है। यह अच्छी बात है कि अब इसके लॉन्च की तारीख तय की जा रही है, जिसका हम स्वागत करते हैं। हालांकि, मौजूदा सरकार का इसका पूरा क्रेडिट लेना पूरी तरह से सही नहीं है।"

Point of View

बल्कि यह सामाजिक समरसता का भी प्रतीक है। फौजिया खान का यह बयान एक महत्वपूर्ण सन्देश देता है कि हमें धर्म के नाम पर भेदभाव को समाप्त करना चाहिए और प्यार को बढ़ावा देना चाहिए।
NationPress
02/01/2026

Frequently Asked Questions

फौजिया खान ने किस खिलाड़ी के विरोध में बयान दिया?
फौजिया खान ने केकेआर में शामिल बांग्लादेशी खिलाड़ी के विरोध में बयान दिया।
क्या बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं?
जी हां, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
फौजिया खान का क्या कहना है?
उन्होंने हिंदू-मुस्लिम राजनीति को समाप्त करने की अपील की और नफरत के बजाय प्यार की बात की।
Nation Press