क्या अदाणी समूह और कोका कोला के प्रमुख बॉटलर ने औद्योगिक परियोजनाओं के लिए जमीन ली?

Click to start listening
क्या अदाणी समूह और कोका कोला के प्रमुख बॉटलर ने औद्योगिक परियोजनाओं के लिए जमीन ली?

सारांश

गोरखपुर में अदाणी समूह और कोका कोला के प्रमुख बॉटलर्स द्वारा औद्योगिक परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण की खबर ने निवेशकों के बीच हलचल मचा दी है। गीडा द्वारा भूमि आवंटन में तेजी और नए निवेश प्रस्तावों का स्वागत किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Key Takeaways

  • गीडा ने 54 नई यूनिट्स के लिए 182 एकड़ भूमि का आवंटन किया।
  • गोरखपुर में 5,800 करोड़ रुपए का नया निवेश हुआ है।
  • अदाणी समूह और कोका कोला ने औद्योगिक परियोजनाओं के लिए जमीन ली।
  • निवेश से 8,500 रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
  • गोरखपुर के औद्योगिक विकास में तेजी आ रही है।

गोरखपुर, 27 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। निवेशकों की बढ़ती मांग के अनुसार गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने न केवल भूमि बैंक को समृद्ध किया है, बल्कि साल दर साल औद्योगिक भूखंडों का आवंटन भी तेजी से बढ़ा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में, गीडा ने अब तक 54 नई यूनिट्स के लिए 182 एकड़ भूमि का रिकॉर्ड आवंटन किया है। इसके परिणामस्वरूप 5,800 करोड़ रुपए के नए पूंजी निवेश के साथ 8,500 लोगों के लिए रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

गोरखपुर, जो लंबे समय से पहचान की समस्या से जूझ रहा था, अब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, सड़क, रेल और एयर कनेक्टिविटी के मामले में मजबूती से औद्योगिक मानचित्र पर उभरा है। पिछले पांच वर्षों के दौरान गीडा को 9,445 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 22,922 रोजगार सृजन संभव हुआ है।

इसमें मल्टीनेशनल कंपनियों जैसे पेप्सिको, केयान डिस्टिलरी, ज्ञान डेयरी, टेक्नोप्लास्ट और केंद्रीय भंडारण निगम जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

गोरखपुर में अदाणी समूह ने अंबुजा ब्रांड सीमेंट फैक्ट्री की नई यूनिट और कोका कोला के प्रमुख बॉटलर अमृत बॉटलर्स ने भी यूनिट लगाने के लिए जमीन ली है। इसके अलावा, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड और श्री सीमेंट्स ने भी गीडा से औद्योगिक जमीन की मांग की है।

श्री सीमेंट्स की टीम ने पहले ही जमीन का निरीक्षण किया है, जबकि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के प्रतिनिधि मंगलवार को विजिट पर आए थे। गीडा ने गोरखपुर के दक्षिणांचल में धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करना शुरू कर दिया है।

हाल ही में यहां दो बड़े औद्योगिक निवेश के लिए भूमि का आवंटन किया गया है। गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुज मलिक का कहना है कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में गोरखपुर में निवेश और औद्योगिक विकास का एक शानदार इको सिस्टम तैयार हुआ है। गीडा द्वारा निवेशकों की मांग और पसंद के अनुसार जमीन उपलब्ध कराई जा रही है। इसका परिणाम है कि यहां औद्योगिक निवेश लगातार बढ़ रहा है।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं के लिए आवंटित जमीन से प्रस्तावित निवेश:

श्रेयश डिस्टिलरीज 2,667 करोड़ रुपए
अंबुजा सीमेंट (अदाणी ग्रुप) 1,400 करोड़ रुपए
अमृत बॉटलर्स (कोका कोला) 800 करोड़ रुपए
केयान डिस्टिलरीज 600 करोड़ रुपए
विजन पैरंटल (फार्मास्युटिकल) 100 करोड़ रुपए

आगामी प्रस्तावित निवेश:

रिलायंस सीपीएल 1,000 करोड़ रुपए
श्री सीमेंट्स 500 करोड़ रुपए
लाइफकेयर्स हॉस्पिटल 500 करोड़ रुपए
ईएसआईसी 150 करोड़ रुपए
डीपीएस 50 करोड़ रुपए

Point of View

NationPress
30/08/2025

Frequently Asked Questions

गोरखपुर में औद्योगिक विकास का क्या महत्व है?
गोरखपुर में औद्योगिक विकास से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी।
गीडा का भूमि आवंटन प्रक्रिया क्या है?
गीडा निवेशकों की मांग के अनुसार भूमि आवंटन करता है, जिससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलता है।
अदाणी समूह और कोका कोला का निवेश कितना है?
अदाणी समूह का निवेश 1,400 करोड़ रुपए और कोका कोला का 800 करोड़ रुपए है।
गोरखपुर में कौन-कौन सी कंपनियाँ निवेश कर रही हैं?
गोरखपुर में पेप्सिको, केयान डिस्टिलरी, ज्ञान डेयरी, और कई अन्य कंपनियाँ निवेश कर रही हैं।
औद्योगिक परियोजनाओं से कितने लोगों को रोजगार मिलेगा?
इन औद्योगिक परियोजनाओं से लगभग 8,500 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।