क्या ग्रेटर नोएडा में डेटिंग ऐप से दोस्ती कर लूटपाट करने वाले छह गिरफ्तार?
सारांश
Key Takeaways
- सावधानी बरतें: डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें।
- रिपोर्ट करें: किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें।
- पुलिस का सहयोग: समाज में सुरक्षा के लिए पुलिस का सहयोग जरूरी है।
- आपराधिक इतिहास: आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई आवश्यक है।
- समाज की सुरक्षा: समाज में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ानी चाहिए।
ग्रेटर नोएडा, 27 जून (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर थाना पुलिस ने 'ग्राइंडर गे डेटिंग ऐप' के जरिए लोगों से दोस्ती करने वाले और फिर उनसे मारपीट कर लूटपाट करने वाले छः अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटे गए 19,500 रुपए नकद, घटना में इस्तेमाल की गई कार और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, सूरजपुर थाना की टीम ने स्थानीय इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग के सहयोग से कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विशाल, शिवम, यश, मोहित सिंह सोलंकी, अमन और सूरज शामिल हैं। उनके कब्जे से दो .315 बोर के तमंचे, दो जिंदा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की एक कार, एक मोबाइल फोन और दो चाकू भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि ये अपराधी 'ग्राइंडर गे डेटिंग ऐप' के माध्यम से लोगों से दोस्ती कर उन्हें विश्वास में लेकर उनसे मिलने के लिए बुलाते थे। फिर उनके साथ मारपीट कर पैसे और मोबाइल फोन छीन लेते थे और यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर लेते थे। इसके बाद वे पीड़ित को धमका कर भगा देते थे।
आरोपी अमन और सूरज ट्रांसफर किए गए पैसों को कमीशन लेकर वापस करते थे। उन्होंने एक पीड़ित से 'ग्राइंडर गे डेटिंग ऐप' के जरिए दोस्ती की थी और 19 जून को उसे रुपबास तिराहे पर बुलाया था। इसके बाद उसे कार में बैठाकर उसके साथ मारपीट की और उसके मोबाइल फोन को छीनकर यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर लिए।
पीड़ित ने इस घटना की रिपोर्ट सूरजपुर थाना में दर्ज कराई थी। इसके बाद आरोपियों ने 25 जून को भी एक और पीड़ित को बुलाकर उससे भी लूटपाट की थी।
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास है, और उनके खिलाफ कई मामलों में शिकायतें दर्ज हैं।