क्या ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध मार्केट पर बुलडोजर चलाया?

Click to start listening
क्या ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध मार्केट पर बुलडोजर चलाया?

सारांश

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को अवैध मार्केट पर व्यापक कार्रवाई की। दो दर्जन से अधिक दुकानों को ध्वस्त कर करीब एक लाख वर्ग मीटर ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण से मुक्त किया गया। इस अभियान के तहत पौधरोपण कार्य भी आरंभ हुआ। जानें विस्तार में इस कार्रवाई के बारे में।

Key Takeaways

  • ग्रेटर नोएडा में अवैध मार्केट पर कार्रवाई
  • दो दर्जन दुकानों को ध्वस्त किया गया
  • लगभग एक लाख वर्ग मीटर भूमि को मुक्त कराया गया
  • प्राधिकरण ने पौधरोपण कार्य प्रारंभ किया
  • कड़ी चेतावनी दी गई कि अतिक्रमण जारी रहेगा

ग्रेटर नोएडा, 26 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार सुबह पतवाड़ी गांव के निकट सेक्टर 2 और 3 की ग्रीन बेल्ट में स्थित अवैध मार्केट पर जोरदार कार्रवाई की। यह अभियान सुबह 6 बजे शुरू हुआ, जिसमें दो दर्जन अवैध दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया और लगभग एक लाख वर्ग मीटर ग्रीन बेल्ट की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया। कार्रवाई के पश्चात प्राधिकरण ने मलबा हटवाकर पौधरोपण कार्य भी आरंभ कर दिया है।

प्राधिकरण के अनुसार, 130 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर 2 और 3 से सटी ग्रीन बेल्ट की भूमि, जो पतवाड़ी गांव के खसरा संख्या 663, 668, 670, 725, 729, 730, 739, 740 और 741 में आती है, पर कुछ व्यक्तियों ने अवैध रूप से ऑटोमोबाइल, एल्युमिनियम वर्क्स और मार्बल की दुकानें बना रखी थीं। पहले प्राधिकरण ने इन्हें नोटिस देकर दुकानें हटाने को कहा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण के परियोजना विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह के नेतृत्व में उद्यान विभाग और भूलेख विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के दौरान एडिशनल सीपी हृदेश कठेरिया, एसीपी वीर सिंह, एसीपी दीक्षा सिंह, एसीपी वर्णिका सिंह, संबंधित चौकी व कोतवाली की पुलिस और कमांडो उपस्थित रहे। कुल आठ जेसीबी मशीनों और उतने ही डंपरों की मदद से करीब चार घंटे तक लगातार तोड़फोड़ और सफाई की गई।

एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी.एस. ने सख्त चेतावनी दी कि ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि कोई भी संपत्ति खरीदने या किराए पर लेने से पहले यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि वह अधिकृत है या नहीं। ओएसडी गुंजा सिंह ने जानकारी दी कि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि पर पौधरोपण शुरू कर दिया गया है।

इस अभियान में ओएसडी भूलेख रामनयन सिंह, डीजीएम उद्यान संजय कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, राजेश कुमार निम, पी.पी. मिश्र, सहायक निदेशक बुद्ध विलास, प्रबंधक प्रशांत समाधिया और मिथिलेश कुमार भी उपस्थित रहे। प्राधिकरण ने इसे ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया है।

Point of View

NationPress
22/12/2025

Frequently Asked Questions

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की यह कार्रवाई कब हुई?
यह कार्रवाई 26 जुलाई को सुबह 6 बजे हुई।
इस अभियान में कितनी दुकानों को ध्वस्त किया गया?
इस अभियान में दो दर्जन अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया।
प्राधिकरण ने अतिक्रमण के खिलाफ क्या कदम उठाए?
प्राधिकरण ने नोटिस देकर दुकानों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस कार्रवाई के बाद क्या किया गया?
मलबा हटाने के बाद पौधरोपण कार्य शुरू किया गया।
इस कार्रवाई में कौन-कौन उपस्थित थे?
इस कार्रवाई में एसीपी, ओएसडी और अन्य अधिकारियों की टीम शामिल थी।
Nation Press