क्या गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल की 2026 के प्रारंभ पर अभिनव भेंट, गिफ्ट सिटी में आईएआईआरओ की होगी स्थापना?

Click to start listening
क्या गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल की 2026 के प्रारंभ पर अभिनव भेंट, गिफ्ट सिटी में आईएआईआरओ की होगी स्थापना?

सारांश

गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। 2026 में आईएआईआरओ की स्थापना से राज्य में एआई रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा। यह पहल देश के लिए नई संभावनाएं खोलने वाली है।

Key Takeaways

  • गुजरात में आईएआईआरओ की स्थापना से एआई रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा।
  • यह पहल देश में एआई इकोसिस्टम को सुदृढ़ बनाएगी।
  • आईपीए का योगदान इस परियोजना को मजबूती देगा।
  • गुजरात एआई सेक्टर में वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बनेगा।
  • मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में यह कदम महत्वपूर्ण है।

गांधीनगर, 30 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) क्षेत्र में रिसर्च और डेवलपमेंट को सुदृढ़ बनाने की दिशा में गुजरात ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में वर्ष 2026 के प्रारंभ में एक महत्वपूर्ण पहल की है।

इस उद्देश्य के लिए राज्य सरकार, भारत सरकार और इंडियन फार्मास्युटिकल अलायंस (आईपीए) के बीच त्रिपक्षीय सहयोग से इंडियन एआई रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (आईएआईआरओ) की स्थापना को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी गई है।

प्रधानमंत्री मोदी की विजनरी लीडरशिप में, गुजरात ने इस पहल के तहत पीपीपी मॉडल पर आईएआईआरओ की स्थापना करने वाले देश के पहले राज्य का गौरव प्राप्त किया है।

गिफ्ट सिटी में 1 जनवरी 2026 से यह आईएआईआरओ स्पेशल परपज व्हीकल के रूप में कार्यरत होगा। इस संस्थान का गठन कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत एक नॉन-प्रॉफिट संस्था के रूप में किया जाएगा।

प्रारंभिक पांच वर्षों के लिए इस परियोजना के लिए लगभग 300 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है, जिसमें राज्य, केंद्र सरकार और निजी भागीदारों का 33.33 प्रतिशत योगदान होगा।

आईपीए आईएआईआरओ के लिए एंकर निजी भागीदार के रूप में जुड़ा है और वर्ष 2025-26 के लिए 25 करोड़ रुपए का योगदान देने वाला है। इस आईपीए में सिप्ला, टोरेंट फार्मा, सन फार्मा जैसी लगभग 23 अग्रणी फार्मा कंपनियों का समावेश है।

गुजरात की यह पहल भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इंडिया एआई मिशन और राज्य सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एआई एक्शन प्लान के उद्देश्यों के अनुरूप है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और अन्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने एआई टास्क फोर्स का गठन किया है। अब आईएआईआरओ को एआई के लिए एक मल्टी डिसिप्लिनरी हब बनाने की योजना बनाई गई है।

आईएआईआरओ की मुख्य गतिविधियों में एआई रिसर्च और डेवलपमेंट, एआई आधारित उत्पाद और सॉल्यूशन्स का विकास और शैक्षणिक संस्थाओं, उद्योगों, स्टार्टअप्स तथा सरकार के बीच सहयोग शामिल होगा।

इसके अलावा, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) निर्माण, कैपेसिटी बिल्डिंग और पॉलिसी बेस्ड रिसर्च पर भी आईएआईआरओ का ध्यान केंद्रित होगा। आईएआईआरओ हाइब्रिड कम्प्यूट मॉडल में कार्य करेगा, जिसमें ऑन-प्रिमाइसेस जीपीयू इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ इंडिया एआई क्लाउड जैसे नेशनल प्लेटफॉर्म्स का समन्वय किया जाएगा।

सीएम भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में, गुजरात की यह पहल एआई के लिए कुशल और भावी मानव संसाधन तैयार करने के साथ-साथ एआई सेक्टर में भारत को ग्लोबल कम्पीटिटिव लीडर के रूप में स्थापित करेगी और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी इनोवेशन के लिए गुजरात की स्थिति को मजबूत बनाएगी।

Point of View

जो न केवल राज्य की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाएगा, बल्कि देश के लिए भी एक नई दिशा प्रदान करेगा। यह पहल भारत को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ाने में मदद करेगी।
NationPress
30/12/2025

Frequently Asked Questions

आईएआईआरओ का उद्देश्य क्या है?
आईएआईआरओ का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा देना है।
इस परियोजना के लिए बजट कितना है?
इस परियोजना के लिए प्रारंभिक 5 वर्षों के लिए लगभग 300 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
आईएआईआरओ का गठन किस अधिनियम के तहत किया जाएगा?
आईएआईआरओ का गठन कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के अंतर्गत किया जाएगा।
गुजरात में एआई रिसर्च के लिए कौन-कौन से संस्थान शामिल हैं?
गुजरात में एआई रिसर्च के लिए शैक्षणिक संस्थाएँ, उद्योग, स्टार्टअप्स और सरकारी संस्थाएँ शामिल होंगी।
गिफ्ट सिटी में आईएआईआरओ कब कार्यान्वित होगा?
गिफ्ट सिटी में आईएआईआरओ 1 जनवरी 2026 से कार्यान्वित होगा।
Nation Press