क्या गुजरात में एनसीसी को नई ताकत मिल रही है? सीएम भूपेंद्र पटेल करेंगे आणंद जिले में नए केंद्र का उद्घाटन

सारांश
Key Takeaways
- गुजरात में एनसीसी का नया केंद्र शुरू हो रहा है।
- इसमें अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
- एनसीसी कैडेट्स के लिए एकीकृत प्रशिक्षण का अवसर।
- युवाओं को राष्ट्र सेवा और नेतृत्व के लिए तैयार किया जाएगा।
- अकादमी का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।
गांधीनगर, 24 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। गुजरात के आणंद जिले में एनसीसी कैडेट्स के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शुक्रवार को नावली गांव के निकट नई एनसीसी लीडरशिप अकादमी का भव्य उद्घाटन करेंगे। देशभर के 17 एनसीसी निदेशालयों में से गुजरात निदेशालय की यह चौथी लीडरशिप अकादमी होगी, जो अब आणंद में एनसीसी प्रशिक्षण को नई ऊंचाई प्रदान करेगी। 5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पहले चरण की सभी सुविधाएं अब पूरी तरह तैयार हैं और इसमें 200 कैडेट्स के प्रशिक्षण की व्यवस्था है।
वहीं, जल्द ही 25 करोड़ रुपए की लागत से दूसरे चरण का कार्य भी आरंभ होने वाला है, जिसमें फायरिंग रेंज, रॉक क्लाइम्बिंग वॉल, अत्याधुनिक कक्षाएं और अनुशासनात्मक ड्रिल ग्राउंड जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो कैडेट्स के मानसिक, शारीरिक एवं नेतृत्व कौशल को विकसित करेंगी। उद्घाटन के तुरंत बाद, 28 जुलाई से युवा आपदा प्रशिक्षण कैंप का आयोजन भी यहीं किया जाएगा। एनसीसी के नवोदय केंद्र अब गुजरात के युवाओं को राष्ट्र सेवा, नेतृत्व और जिम्मेदारी के मार्ग पर अग्रसर करने के उद्देश्य से कार्य करेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला आणंद के कलेक्टर प्रवीण चौधरी ने कहा, "हमारे आणंद जिले में एनसीसी के लिए 15 एकड़ जमीन का उपयोग किया गया है। गुजरात सरकार ने इस एनसीसी लीडरशिप कैंप के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपए की अनुदान राशि प्रदान की है। पहले चरण का कार्य पूरा हो चुका है और अब एनसीसी के छात्र यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहले चरण का उद्घाटन करने आ रहे हैं। इससे पहले गुजरात सरकार अहमदाबाद और राजपीपा में भी एनसीसी लीडरशिप इंस्टीट्यूट की स्थापना कर चुकी है। अब आणंद जिले में यह तीसरा एनसीसी लीडरशिप कैंप खुलने जा रहा है। मुख्यमंत्री इस कैंप का उद्घाटन करेंगे और 28 जुलाई से 600 कैडेट्स यहां प्रशिक्षण आरंभ करेंगे। यह कैंप विशेष रूप से हमारे जिले के लिए है।"
वल्लभ विद्यानगर एनसीसी मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर परमिंदर सिंह अरोड़ा ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल नवली में एनसीसी अकादमी का उद्घाटन करने आ रहे हैं। गुजरात में इस समय एनसीसी कैडेट्स की कुल संख्या लगभग 70,000 है, और यह निरंतर बढ़ रही है। आने वाले समय में लगभग 15,000 नए कैडेट्स भी एनसीसी में शामिल होंगे। इसका अर्थ है, गुजरात राज्य में एनसीसी कैडेट्स की कुल संख्या 85,000 तक पहुंचने की संभावना है। इस पूरे प्रशिक्षण ढांचे को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए गुजरात में कुल पांच ग्रुप हेडक्वार्टर्स कार्यरत हैं, जामनगर, राजकोट, अहमदाबाद, वल्लभ विद्यानगर और वडोदरा। नवली स्थित इस एनसीसी अकादमी का पहला चरण पूर्ण हो चुका है और दूसरे चरण के लिए गुजरात सरकार द्वारा पहले ही 25 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।
यहां गुजरात के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के लगभग 9 जिलों के कैडेट्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अकादमी में अत्याधुनिक रॉक क्लाइम्बिंग वॉल, बैटल ऑब्स्टेकल कोर्स, फील्ड फायरिंग रेंज जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, सभी कक्षाएं डिजिटल माध्यम से संचालित की जा रही हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम छात्रों को ऐसा प्रशिक्षण दें, जिससे वे आने वाले समय में एक सफल और अनुशासित समाज की स्थापना में योगदान दे सकें।
सीएम के आगमन और एनसीसी केंद्र के उद्घाटन पर 4 गुजरात बटालियन की एनसीसी कैडेट अन्वी जाधव ने कहा कि यहां नवली में जो एनसीसी अकादमी शुरू हो रही है, उसका उद्देश्य है कि एनसीसी कैडेट्स को एक स्थान पर संपूर्ण प्रशिक्षण दिया जा सके। यहां व्यक्तित्व विकास और अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही, यहां फायरिंग रेंज की सुविधा है, जहां कैडेट्स फायरिंग का अभ्यास कर सकते हैं। स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग की भी व्यवस्था है। क्लासरूम और ड्रिल ग्राउंड भी इस अकादमी में उपलब्ध हैं। इस अकादमी के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स को व्यक्तित्व विकास, अनुशासन में वृद्धि और सैन्य प्रशिक्षण की सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी।
सीएम के आगमन और एनसीसी केंद्र के उद्घाटन पर 4 गुजरात बटालियन की एनसीसी कैडेट तुलसी होजा ने कहा कि हम सभी कैडेट्स यहां अपने आत्मबल को मजबूत करेंगे, नेतृत्व की भावना को विकसित करेंगे और अपने राष्ट्र की आजादी की रक्षा के लिए समर्पित रहेंगे। मुख्यमंत्री का हमारे बीच आना बहुत बड़ी प्रेरणा है। हम सब बहुत उत्साहित और गर्वित महसूस कर रहे हैं कि हमें उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सीखने का अवसर मिल रहा है।