क्या सिंधिया की पहल से गुना के किसानों को मिली खाद की समस्या से राहत?
सारांश
Key Takeaways
- 2674 मीट्रिक टन डीएपी गुना में किसानों के लिए उपलब्ध है।
- सिंधिया ने खाद की समस्या का समाधान करने की पहल की है।
- खाद का वितरण गुरुवार से शुरू होगा।
- यह पहल केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से संभव हुई है।
- किसानों की जरूरतें प्राथमिकता हैं।
गुना, 3 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश के गुना जिले के किसानों को खाद की समस्या से राहत दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस प्रयास के अंतर्गत 2674 मीट्रिक टन डीएपी गुना पहुंच चुका है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में अपने क्षेत्र के किसानों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। इस अवसर पर खाद की कमी की समस्या सामने आई। गुना जिले में किसानों को खाद की कमी न हो, इसके लिए केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर बुधवार को 2675 मीट्रिक टन डीएपी खाद गुना पहुंची है।
यह पूरी खेप केंद्र एवं राज्य सरकार के समन्वित प्रयास से उपलब्ध कराई गई है। केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया और तत्काल काउंटरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सहायता डेस्क, पानी और पंडाल जैसी सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए।
सिंधिया ने किसानों से कहा था कि और खाद गुना पहुंचाई जाएगी, जो अब आ चुकी है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार से खाद का वितरण 71 सोसायटियों को 1778 मीट्रिक टन किया जाएगा और शेष मात्रा का वितरण निजी अधिकृत डीलरों के माध्यम से किया जाएगा, जिससे किसानों को इंतजार न करना पड़े। इसके अतिरिक्त एनएफएल से प्राप्त खाद भी निरंतर डबल लॉक केंद्रों में पहुंच रही है, ताकि किसानों को तीनों माध्यमों—समिति, डबल लॉक केंद्र और निजी दुकानों—से पर्याप्त खाद उपलब्ध हो सके।
सिंधिया का कहना है कि अन्नदाता किसान भाइयों की जरूरतें मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी हैं। खाद की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करना मेरा निरंतर प्रयास है और मैं हर स्थिति में अपने किसानों के साथ खड़ा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की डबल इंजन सरकार किसानों के हित और खाद की पर्याप्त आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। खाद की इस खेप के लिए केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी अदा किया है।