क्या गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पावन स्वरूपों के लापता मामले में हुई छापेमारी?
सारांश
Key Takeaways
- गुरु ग्रंथ साहिब के 328 स्वरूप गायब हुए हैं।
- विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने 14 स्थलों पर छापेमारी की।
- कंवलजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
- तलाशी में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए।
- आगे की जांच जारी है।
चंडीगढ़/अमृतसर, 4 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पावन स्वरूपों के लापता होने के मामले में विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने पंजाब के 14 स्थलों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान अमृतसर से एसजीपीसी के पूर्व सहायक सुपरवाइजर कंवलजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया।
एसआईटी ने 14 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें मोबाइल, टैबलेट, कंप्यूटर, स्टोरेज डिवाइस और आपत्तिजनक वित्तीय रिकॉर्ड और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
एसआईटी के प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर कमिश्नरेट के सी-डिवीजन पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में कुल 16 व्यक्तियों को नामजद किया गया है। इनमें से दो आरोपियों की कथित तौर पर मृत्यु हो चुकी है और 14 व्यक्ति जांच के दायरे में हैं। अब तक सतिंदर सिंह कोहली और कंवलजीत सिंह उर्फ कावलजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि कंवलजीत सिंह को 3 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया गया था। वह सहायक के रूप में कार्यरत था और धार्मिक ग्रंथों के रखरखाव, संचालन और अनधिकृत रूप से तैयार करने/भंडारण से संबंधित गंभीर अनियमितताओं में प्रत्यक्ष रूप से शामिल था।
जांच में शामिल स्थलों में चंडीगढ़ के 2, अमृतसर शहर के 8 और गुरदासपुर, रोपड़, तरनतारन और अमृतसर ग्रामीण के 1-1 स्थान शामिल हैं। तलाशी के दौरान 7 मोबाइल फोन, 3 टैबलेट, 2 लैपटॉप, 1 स्टोरेज डिवाइस और आपत्तिजनक वित्तीय रिकॉर्ड और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का फोरेंसिक विश्लेषण किया जाएगा और जब्त दस्तावेजों और वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
एसआईटी व्यवस्थित और सावधानीपूर्वक तरीके से जांच कर रही है और सबूत जुटा रही है। आगे और तलाशी और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। आगे की जांच जारी है।
बता दें कि अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर की देखरेख में ही एसआइटी इस मामले की जांच कर रही है। इस टीम के चेयरमैन की जिम्मेदारी मोहाली के एआइजी (विजिलेंस) जगतप्रीत सिंह को सौंपी गई है।