क्या अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया? एडजस्टेड पीएटी 30 प्रतिशत बढ़ा

Click to start listening
क्या अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया? एडजस्टेड पीएटी 30 प्रतिशत बढ़ा

सारांश

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के दौरान अपने वित्तीय परिणामों में अद्भुत वृद्धि दर्ज की है। पीएटी में 30 प्रतिशत की वृद्धि, 574 करोड़ रुपए तक पहुंचना, और कंपनी के सभी क्षेत्रों में विकास की संभावनाएं इसके मजबूत प्रदर्शन का संकेत हैं। जानें कैसे एईएसएल ने इन परिणामों को हासिल किया।

Key Takeaways

  • एडजस्टेड पीएटी में 30 प्रतिशत की वृद्धि
  • आय में 15.7 प्रतिशत की वृद्धि
  • ईबीआईटीडीए में 20.7 प्रतिशत की वृद्धि
  • नए मीटर लगाए गए हैं
  • पूंजीगत खर्च में वृद्धि

अहमदाबाद, 22 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के परिणाम साझा किए। अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में कंपनी का एडजस्टेड कर के बाद मुनाफा (पीएटी) सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 574 करोड़ रुपए हो गया है।

वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 15.7 प्रतिशत बढ़कर ऑल-टाइम हाई 6,945 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। यह वृद्धि कंपनी के मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन के कारण हुई है।

एईएसएल ने बताया कि वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में कंपनी का ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 20.7 प्रतिशत बढ़कर 2,210 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और स्मार्ट मीटर सेगमेंट में हुई मजबूत वृद्धि का परिणाम है।

वित्त वर्ष 26 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 16.2 प्रतिशत बढ़कर 20,737 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं, ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 15.9 प्रतिशत बढ़ कर 6,354 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इस दौरान एडजस्टेड पीएटी सालाना आधार पर 34.4 प्रतिशत बढ़कर 1,670 करोड़ रुपए हो गया है।

कंपनी ने जानकारी दी कि वित्त वर्ष 26 के पहले नौ महीनों में पूंजीगत खर्च 1.24 गुना बढ़कर 9,294 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि पिछले वर्ष यह 7,475 करोड़ रुपए था।

इन नौ महीनों में कंपनी ने चार ट्रांसमिशन परियोजनाएं चालू कीं, जिसमें नॉर्थ करणपुरा ट्रांसमिशन (एनकेटीएल), खावड़ा फेज II पार्ट-ए, खावड़ा पूलिंग स्टेशन - 1 (केपीएस-1) और सांगोद ट्रांसमिशन शामिल हैं। इसके अलावा, अप्रैल-दिसंबर की अवधि में कंपनी ने 61.2 लाख नए मीटर लगाए हैं।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के सीईओ कंदर्प पटेल ने कहा, "हमें एक और मजबूत तिमाही परिणाम देने पर बेहद खुशी है। चुनौतियों के बावजूद, हमारी मजबूत जमीनी क्रियान्वयन, केंद्रित संचालन एवं रखरखाव और पूंजी प्रबंधन जैसी प्रमुख शक्तियों ने परियोजना विकास में निरंतर प्रगति को बढ़ावा दिया है। हमने चालू वित्तीय वर्ष में चार ट्रांसमिशन परियोजनाएं चालू की हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "कंपनी ने लगभग 92.5 लाख मीटर का प्रभावशाली आंकड़ा हासिल किया है। आने वाले समय में हमारे सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में विकास की संभावनाएं मजबूत बनी रहेंगी।"

Point of View

बल्कि देश की ऊर्जा जरूरतों के लिए भी महत्वपूर्ण है।
NationPress
22/01/2026

Frequently Asked Questions

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का एडजस्टेड पीएटी क्या है?
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का एडजस्टेड पीएटी तीसरी तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़कर 574 करोड़ रुपए हो गया है।
कंपनी की आय में कितनी वृद्धि हुई है?
कंपनी की आय 15.7 प्रतिशत बढ़कर 6,945 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।
कंपनी ने कितने नए मीटर लगाए हैं?
कंपनी ने अप्रैल-दिसंबर की अवधि में 61.2 लाख नए मीटर लगाए हैं।
कंपनी का ईबीआईटीडीए क्या है?
कंपनी का ईबीआईटीडीए तीसरी तिमाही में 20.7 प्रतिशत बढ़कर 2,210 करोड़ रुपए हो गया है।
कंपनी के पूंजीगत खर्च में कितना बदलाव आया है?
कंपनी का पूंजीगत खर्च 1.24 गुना बढ़कर 9,294 करोड़ रुपए हो गया है।
Nation Press