क्या पीएम मोदी ने भूटान नरेश का आभार दिल्ली विस्फोट पर एकजुटता के लिए जताया?

Click to start listening
क्या पीएम मोदी ने भूटान नरेश का आभार दिल्ली विस्फोट पर एकजुटता के लिए जताया?

सारांश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने दिल्ली विस्फोट के बाद पीड़ितों के लिए प्रार्थना की। यह एकजुटता का भाव अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे कभी नहीं भुलाया जाएगा। जानिए इस भावुक अवसर की पूरी कहानी।

Key Takeaways

  • भूटान की जनता ने दिल्ली विस्फोट पर एकजुटता दिखाई।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने करुणा और सामाजिक एकजुटता की सराहना की।
  • भूटान और भारत का गहरा सांस्कृतिक रिश्ता है।
  • दिल्ली में हुई घटना ने विश्व शांति के लिए चिंता व्यक्त की।

थिंपू, 11 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के चौथे नरेश के 70वें जन्मदिन समारोह के दौरान भारत के साथ एकजुटता के लिए वहां के लोगों का आभार व्यक्त किया। दिल्ली में हुई दुखद घटना के उपरांत भूटान के लोगों ने पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए एक विशेष प्रार्थना की। इस पर प्रधानमंत्री ने करुणा और एकजुटता के इस अद्भुत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मैं इस भाव को कभी नहीं भूलूंगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "महामहिम चतुर्थ नरेश के 70वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भूटान की जनता ने एक विशेष प्रार्थना के माध्यम से दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद भारत की जनता के साथ एकजुटता दिखाई। मैं इस भाव को कभी नहीं भूलूंगा।"

पीएम मोदी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर भूटान पहुंचे। उन्होंने भूटान के महामहिम चतुर्थ नरेश के 70वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "आज का दिन भूटान के लिए, भूटान के राज परिवार के लिए और विश्व शांति में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए बहुत अहम है। सदियों से भारत और भूटान का बहुत ही गहन आत्मीय और सांस्कृतिक नाता है, इसलिए इस महत्वपूर्ण अवसर पर शामिल होना भारत का और मेरा कमिटमेंट था, लेकिन आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था। विचार विमर्श चलता था। जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे। हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जायेंगी। इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।"

Point of View

हमें एकजुटता की आवश्यकता है।
NationPress
11/11/2025

Frequently Asked Questions

भूटान के चौथे नरेश का जन्मदिन कब मनाया गया?
भूटान के चौथे नरेश का 70वां जन्मदिन 11 नवंबर को मनाया गया।
दिल्ली विस्फोट के बाद भूटान की जनता ने क्या किया?
भूटान की जनता ने दिल्ली विस्फोट के पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए एक विशेष प्रार्थना की।
पीएम मोदी ने भूटान में क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में हुई घटना ने सभी को दुखी किया है और हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं।