क्या उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 2025 बैच के आईएएस प्रशिक्षुओं से मुलाकात की?

Click to start listening
क्या उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 2025 बैच के आईएएस प्रशिक्षुओं से मुलाकात की?

सारांश

जम्मू में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 2025 बैच के IAS प्रशिक्षुओं से बातचीत की। जानें इस दौरान क्या-क्या महत्वपूर्ण बातें सामने आईं।

Key Takeaways

  • उपराज्यपाल ने शासन और जनसेवा के अनुभव साझा किए।
  • प्रशिक्षुओं ने जम्मू-कश्मीर के विकास पर चर्चा की।
  • यात्रा का उद्देश्य प्रशासनिक अनुभव को बढ़ाना है।

जम्मू, 29 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को 2025 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशिक्षुओं से संवाद किया। ये प्रशिक्षु शीतकालीन अध्ययन भ्रमण (भारत दर्शन कार्यक्रम) के तहत 5 दिवसीय यात्रा पर जम्मू आए हैं।

ये अधिकारी प्रशिक्षु वर्तमान में मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में फ़ेज़-1 का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

बातचीत के दौरान उपराज्यपाल ने शासन और जनसेवा से संबंधित अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विभिन्न क्षेत्रों में हुए परिवर्तनों और विकास यात्रा पर भी जानकारी दी।

आईएएस अधिकारी प्रशिक्षुओं के इस समूह में मुस्कान श्रीवास्तव (हरियाणा कैडर), मेघना चक्रवर्ती और मुदिता बंसल (पश्चिम बंगाल कैडर), दीपक गोदारा (एजीएमयूटी कैडर), साईचैतन्य जाधव, राहुल राघवन और अमन तिवारी (तमिलनाडु कैडर), तथा वेंकटेश बन्ना (आंध्र प्रदेश कैडर) शामिल हैं। इस समूह का नेतृत्व उमेश कुमार मीणा (राजस्थान कैडर) कर रहे हैं, जबकि विधि (एजीएमयूटी कैडर) सह-समूह नेता हैं। इस अवसर पर जम्मू के उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षु श्री माता वैष्णो देवी मंदिर, सलाल जलविद्युत परियोजना, बारी ब्राह्मणा सिडको औद्योगिक क्षेत्र, भारत–पाकिस्तान सीमा और जम्मू शहर का भ्रमण करेंगे।

इस दौरे का उद्देश्य अधिकारी प्रशिक्षुओं को क्षेत्र की प्रशासनिक, विकासात्मक और सांस्कृतिक स्थिति का प्रत्यक्ष अनुभव कराना है, ताकि उनके व्यावसायिक प्रशिक्षण को मजबूती मिले और वे विभिन्न प्रशासनिक परिस्थितियों में शासन व्यवस्था को बेहतर ढंग से समझ सकें।

इसके साथ ही एक प्रेस बयान में कहा गया है कि जम्मू और कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ने सोमवार को साल 2024-2025 के लिए अपनी 66वीं सालाना रिपोर्ट लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा को सौंप दी है।

बयान में उल्लेख किया गया है कि जम्मू और कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ने जम्मू के लोक भवन में एलजी सिन्हा को साल 2024-25 की अपनी 66वीं सालाना रिपोर्ट सौंपी है।

कमीशन के सदस्यों - राजीव सिंह, तारिक अहमद जरगर, यशपाल कोटवाल और आसिफ महमूद सागर के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जम्मू और कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन अरुण कुमार चौधरी ने किया।

यह रिपोर्ट भारत के संविधान के अनुच्छेद 323(2) के तहत प्रस्तुत की गई है।

Point of View

प्रशासनिक क्षमता को बढ़ाने में सहायक है। यह कदम न केवल प्रशिक्षुओं के भविष्य को संवारता है, बल्कि जम्मू-कश्मीर की विकास यात्रा को भी प्रोत्साहित करता है।
NationPress
29/12/2025

Frequently Asked Questions

मनोज सिन्हा ने किस बैच के IAS प्रशिक्षुओं से मुलाकात की?
मनोज सिन्हा ने 2025 बैच के IAS प्रशिक्षुओं से मुलाकात की।
प्रशिक्षुओं का दौरा किस कार्यक्रम के अंतर्गत था?
प्रशिक्षुओं का दौरा शीतकालीन अध्ययन भ्रमण (भारत दर्शन कार्यक्रम) के अंतर्गत था।
इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य क्या था?
इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं को प्रशासनिक और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करना था।
Nation Press