क्या जदयू विधायक ने तेजस्वी पर तंज कसा? 'माई-बहिन सम्मान योजना अपने घर से शुरू करें'
सारांश
Key Takeaways
- शालिनी मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया।
- माई-बहिन सम्मान योजना को घर से शुरू करने का सुझाव दिया।
- बिहार की राजनीति में नए विवाद की शुरुआत।
- जनता का विश्वास विकास पर है।
- जंगलराज की वापसी नहीं होने दी।
पटना, 17 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार चुनाव के परिणामों के पश्चात राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सदस्यों के बीच जश्न का माहौल है। वहीं, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से जुड़ी घटना ने राजद के साथ-साथ पूरे प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है।
केसरिया विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक शालिनी मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'माई-बहिन सम्मान योजना' को पहले अपने घर से आरंभ करना चाहिए और फिर बिहार की बात करनी चाहिए।
शालिनी मिश्रा ने रोहिणी आचार्य के मामले पर दुख व्यक्त करते हुए इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया। उन्होंने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा, "ऐसे हालात किसी परिवार में नहीं होने चाहिए। मुझे आश्चर्य है कि लालू यादव के परिवार में ऐसा कैसे हो सकता है। हमारी उम्मीदें इससे कहीं अधिक थीं। फिर भी, मैं उन्हें शुभकामनाएं दूंगी कि उनका परिवार पुनः एकजुट हो। मैं नहीं चाहती कि कोई परिवार टूटे।"
उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, "उन्हें 'माई-बहिन सम्मान योजना' अपने घर से शुरू करनी चाहिए और उसके बाद बिहार की जिम्मेदारी उठानी चाहिए। यह साबित करता है कि सिर्फ लालू प्रसाद यादव के पुत्र होने से कोई भी बिहार का नेतृत्व नहीं कर सकता। प्रतिभा का होना भी आवश्यक है, जो कि उनमें नहीं दिखाई दे रहा।"
शालिनी मिश्रा ने कहा, "मैं पूरे बिहारवासियों का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने विकास के साथ न्याय पर विश्वास रखा। जनता ने सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास पर भरोसा जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी ने विश्वास रखा, जो अत्यंत महत्वपूर्ण है। जनता ने जंगलराज को पुनः बिहार में आने नहीं दिया। मैं जनता को आश्वस्त करती हूं कि पिछले पांच वर्षों की तरह मैं भविष्य में भी केसरिया विधानसभा के लिए समर्पित रहूंगी।