क्या झारखंड के गुमला में युवक की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई?
सारांश
Key Takeaways
- गुमला में युवक गणेश सिंह की हत्या हुई।
- हत्या का तरीका पत्थर से कुचलना और गला घोंटना था।
- पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं और जांच जारी है।
- प्रेम प्रसंग से जुड़ी हत्या की संभावना है।
- घटना ने सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।
गुमला, 15 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। झारखंड के गुमला सदर थाना क्षेत्र में एक युवक की पत्थर से कुचलकर और गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। उसका शव सोमवार को अहरा डाढ़ फुटबॉल मैदान के पास पाया गया। मृतक की पहचान शिलम गांव का 21 वर्षीय गणेश सिंह के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार, स्थानीय निवासियों से सूचना मिलने पर सदर थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। शव के निकट उसकी स्कूटी भी मिली। गणेश के परिजनों ने बताया कि वह रविवार को यह कहकर घर से निकला था कि वह गुमला में आयोजित शौर्य यात्रा में शामिल होने जा रहा है। शाम को वह थोड़ी देर के लिए घर आया था और उसके बाद एक युवती से मिलने के लिए स्कूटी पर निकल गया। इसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद हो गया और वह रात भर घर नहीं लौटा।
परिजन चिंतित हो गए जब गणेश काफी देर तक घर नहीं लौटा। सोमवार को उसकी तलाश शुरू की गई। इसी दौरान, कुछ ग्रामीण जो मवेशियों को चराने गए थे, ने फुटबॉल मैदान के पास युवक का शव और स्कूटी देखी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना गांव वालों और पुलिस को दी।
थाना प्रभारी सुरेश करमाली ने कहा कि शव को देखकर ऐसा लगता है कि युवक की हत्या पत्थर से कुचलकर और गला घोंटकर की गई है। हालांकि, हत्या के असली कारणों और परिस्थितियों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और मृतक के परिजनों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद में हत्या की संभावना जताई जा रही है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।