क्या चाईबासा में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में आग लगाई?

Click to start listening
क्या चाईबासा में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में आग लगाई?

सारांश

झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों ने एक मोबाइल टावर को आग लगा दी, जिससे क्षेत्र में संचार सेवा ठप हो गई। यह घटना सुरक्षाबलों के लिए चिंता का विषय बन गई है। जानिए इस घटना के पीछे के कारण और सुरक्षाबलों की प्रतिक्रिया।

Key Takeaways

  • चाईबासा में नक्सलियों ने एयरटेल का मोबाइल टावर जलाया।
  • इससे संचार सेवा ठप हो गई है।
  • भाकपा (माओवादी) ने प्रतिरोध सप्ताह का ऐलान किया।
  • सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
  • ग्रामीणों से सहयोग की अपील की गई है।

चाईबासा, 12 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) नक्सलियों ने एक मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। यह टावर एयरटेल कंपनी का है, जो पूरी तरह नष्ट हो गया है। इससे इलाके में कंपनी की मोबाइल सेवा ठप हो गई है।

भाकपा माओवादी संगठन के कई नक्सली हाल के महीनों में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं, जिसके विरोध में संगठन ने 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक प्रतिरोध सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। इससे पहले शुक्रवार की देर रात नक्सलियों ने इसी जिले के सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए चार आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) धमाके किए थे, जिनमें सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र लश्कर शहीद हो गए, जबकि दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए थे।

ताजा घटना जराईकेला प्रखंड के कोलबेंगा गांव की है, जहां हथियारबंद नक्सली रविवार तड़के पहुंचे और टावर के पास मौजूद कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर भगा दिया। इसके बाद उन्होंने टावर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस वारदात के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दहशत है। सूचना मिलते ही पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की तलाश में जंगलों और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अफवाहों से बचने और सहयोग बनाए रखने की अपील की है। लगातार हो रही इन घटनाओं से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि माओवादी संगठन प्रतिरोध सप्ताह के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। हालांकि, उनकी गतिविधियों पर रोक के लिए सुरक्षाबलों की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

Point of View

NationPress
12/10/2025

Frequently Asked Questions

चाईबासा में नक्सलियों ने किस मोबाइल टावर को आग लगाई?
नक्सलियों ने एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर को आग के हवाले किया।
इस घटना के बाद संचार सेवा पर क्या असर पड़ा?
इस घटना के बाद क्षेत्र में कंपनी की मोबाइल सेवा ठप हो गई।
भाकपा (माओवादी) ने क्यों प्रतिरोध सप्ताह मनाने का ऐलान किया?
भाकपा (माओवादी) ने हाल में मारे गए अपने नक्सलियों के विरोध में प्रतिरोध सप्ताह का ऐलान किया है।
पुलिस और सुरक्षाबलों ने इस घटना के बाद क्या कदम उठाए?
पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है।
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की तलाश में क्या किया?
सुरक्षाबलों ने जंगलों और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।