क्या पीएम मोदी के जन्मदिन पर झारखंड से पांच हजार यूनिट रक्त ब्लड बैंकों को देने का लक्ष्य है?

सारांश
Key Takeaways
- सेवा पखवाड़ा १७ सितंबर से २ अक्टूबर तक मनाया जाएगा।
- झारखंड में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
- भाजपा का लक्ष्य पांच हजार यूनिट रक्त का दान करना है।
- अभियान के दौरान कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
- भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
जामताड़ा, १५ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। देश भर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाती है। पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर झारखंड में भाजपा पूरी तैयारी में है।
इस बार प्रदेश में विस्तृत स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस बार पांच हजार यूनिट रक्त ब्लड बैंकों को डोनेट करने का लक्ष्य है।
१७ सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से लेकर गांधी और शास्त्री के जन्म दिवस २ अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस मनाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा झारखंड में १७ सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। भाजपा पूरे प्रदेश में इस अवसर पर पांच हजार यूनिट रक्त राज्य के ब्लड बैंकों को डोनेट करेगी।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम इस पखवाड़े के दौरान चलाए जाएंगे। रक्तदान शिविर के आयोजन का विस्तार किया गया है। इस साल जिला स्तर से आगे बढ़कर प्रखंड स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करने जा रहे हैं। इस पखवाड़े के दौरान एक पेड़ मां के नाम, स्वच्छता अभियान, लोकल फॉर वोकल, खादी के कपड़े खरीदने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने सहित कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि हर साल १७ सितंबर से २ अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। १७ तारीख को पीएम मोदी का जन्मदिन और विश्वकर्मा पूजा और २ अक्टूबर को गांधी और लाल बहादुर शास्त्री मनाया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के रूप में १५ दिनों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।