क्या झारखंड में नाबालिग की संदिग्ध मौत हत्या का मामला है?
 
                                सारांश
Key Takeaways
- नाबालिग की संदिग्ध मौत
- परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
- पुलिस जांच जारी
- फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं
गिरिडीह, 31 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। झारखंड के गिरिडीह जिले में एक नाबालिग की संदिग्ध स्थिति में मौत ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। 12 वर्षीय महजबी परवीन, जो कि 6वीं कक्षा की छात्रा थी, का शव गुरुवार की शाम उसके घर की छत पर मिला। परिजनों ने शुक्रवार को शव के साथ पुलिस थाने जाकर हत्या की आशंका जताते हुए लिखित शिकायत दी है।
यह घटना पचंबा थाना क्षेत्र के डंडियाडीह गांव की है। पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब महजबी की मां और बहन पास के घर में हल्दी की रस्म में शामिल होने गई थीं। जानकारी मिली है कि छात्रा घर के बाहर खेल रही थी। जब परिजन लौटे, तो उन्हें घर का दरवाजा बंद मिला और महजबी कहीं दिखाई नहीं दी। पड़ोस की छत से जब वे अपने घर की छत पर पहुंचे, तो उन्हें बच्ची का शव पड़ा मिला।
घटना की सूचना फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतका के पिता मोहम्मद इलियास विदेश (दुबई) में कार्यरत हैं, जबकि परिवार गिरिडीह में निवास करता है। परिजनों ने शव को तीसरी प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव चंदौरी ले जाने के बाद संदेह जताया कि यह सामान्य मौत नहीं है, बल्कि हत्या हो सकती है।
इसके बाद, वे शुक्रवार को शव के साथ पचंबा थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। सूचना मिलते ही पचंबा के थानेदार राजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।
थानेदार ने कहा, “नाबालिग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है और सभी पहलुओं की जांच हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मौके से फॉरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं।”
 
                     
                                             
                                             
                                             
                                            