क्या करीना पांडे ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से खास अपील की?

सारांश
Key Takeaways
- करीना पांडे ने बिहार विधानसभा चुनाव में सोच-समझकर मतदान की अपील की।
- उनका नया छठ गीत 'आहे आदितमल' तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
- बिहार में चुनावी प्रचार में भोजपुरी सिंगर्स की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
- पवन सिंह और ज्योति सिंह के विवाद को व्यक्तिगत मामला मानते हुए कोर्ट में सुलझाने की आवश्यकता है।
पटना, 15 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भोजपुरी लोकगीतों के जरिए सिंगिंग इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली सिंगर करीना पांडे को उनकी सुरीली आवाज और धार्मिक गीतों के लिए जाना जाता है।
उन्हें सबसे ज्यादा पहचान लालू-राबड़ी परिवार को पारंपरिक गीत सुनाकर मिली थी। अब उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव और पवन सिंह एवं ज्योति सिंह के विवाद पर खुलकर अपने विचार व्यक्त किए हैं।
करीना पांडे ने राष्ट्र प्रेस के साथ विशेष बातचीत में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों पर लोगों से सोच-समझकर पार्टी का चुनाव करने की अपील की। उन्होंने कहा, "मैं अपील करती हूं कि बिहार की जनता चुनाव में सोच समझकर अपने निर्णय और भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान करें।" चुनाव प्रचार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उनका किसी पार्टी से विशेष संबंध नहीं है, लेकिन यदि कोई करीबी होगा तो वे उनके लिए प्रचार जरूर करेंगी। ज्ञात हो कि बिहार में चुनाव के समय भोजपुरी सिंगर और सितारों को जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए मैदान में लाया जाता है।
पवन सिंह और ज्योति सिंह के विवाद पर करीना ने कहा कि इस मामले में किसी को भी राय नहीं देनी चाहिए क्योंकि यह उनका निजी मामला है और कोर्ट में है। इसलिए यही उचित होगा कि कोर्ट ही फैसला करे।
करीना पांडे अपनी सुरीली आवाज के लिए प्रसिद्ध हैं। हाल ही में उन्होंने अपना नया छठ गीत 'आहे आदितमल' प्रस्तुत किया, जिसमें उनकी बहन सोविता पांडे ने भी साथ दिया। यह गीत 5 दिन पहले ही रिलीज हुआ है और इसे 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गीत के लिरिक्स रोहित पाठक ने लिखे हैं और इसे बहुत पसंद किया जा रहा है।
एक यूजर ने गीत की तारीफ करते हुए लिखा, "आपकी आवाज में छठ का पवित्र एहसास और भी गहरा हो गया है, बहुत शानदार गीत।"
दूसरे यूजर ने कहा, "पूरा दिन सुनने के बाद भी मन नहीं भरता है, यह कोई त्योहार गीत नहीं बल्कि एक इमोशन है।"