क्या कर्नाटक में छोटी-सी कहासुनी ने पत्नी की हत्या का कारण बना?
सारांश
Key Takeaways
- घरेलू हिंसा
- सामाजिक मुद्दे
- अपराध की गंभीरता
- पुलिस कार्रवाई
- समुदाय की जिम्मेदारी
बागलकोट, 11 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। एक साधारण सी कहासुनी ने इतना भयानक मोड़ ले लिया कि पति ने अपनी पत्नी की कैंची से गोदकर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना कर्नाटक के बागलकोट जिले के तेरदाल शहर के गुम्मटगल्ली इलाके में हुई।
मृतका का नाम लक्ष्मी है। वह भरतेश महेश्वरवाड़ी की पत्नी थी और उनकी उम्र मात्र 27 वर्ष थी। आरोपी पति भरतेश की उम्र 32 वर्ष है। दोनों की शादी को दस वर्ष हो चुके थे और इन वर्षों में पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते रहे। परिवार के बड़े सदस्यों ने कई बार मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन हर बार नाकाम रहे।
बुधवार की रात करीब 10 बजे, फिर किसी मामूली बात पर दोनों के बीच बहस छिड़ गई। यह बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों बेडरूम में पहुंच गए। गुस्से में भरतेश ने कैंची उठाई और लक्ष्मी पर चार-पांच वार कर दिए। लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर तेरदाल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भरतेश को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। लक्ष्मी के परिवार ने भरतेश और उसके कुछ परिवार के सदस्यों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पड़ोसियों ने बताया कि दोनों के बीच झगड़े आम बात थे। कई बार तो उनकी आवाजें बाहर तक सुनाई देती थीं। लोग समझाते भी थे, लेकिन कोई हल नहीं निकलता था। इस बार झगड़े ने इतना खतरनाक मोड़ ले लिया कि एक जिंदगी हमेशा के लिए समाप्त हो गई।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। अब यह मामला कोर्ट में जाएगा और सजा तय होगी।