क्या झारखंड के खूंटी में तेज रफ्तार बाइक ने पेड़ से टकराकर पिता-पुत्र समेत तीन की जान ली?

सारांश
Key Takeaways
- सड़क पर सुरक्षा
- हेलमेट का उपयोग अनिवार्य
- स्थानीय लोगों की जागरूकता
- तेज रफ्तार हादसों
- पुलिस की सक्रियता
रांची, 30 जून (राष्ट्र प्रेस)। रांची से लगे खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक भयानक सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र सहित एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के मालगो गांव के निवासी 48 वर्षीय रेला मिंज, उनके 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक मिंज और 20 वर्षीय भतीजे रोहित मिंज एक बाइक पर सवार थे।
कर्रा-बिरदा रोड पर संगोर गांव के पास उनका बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों सड़क से दूर जा गिरे।
इस टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार की अगुवाई में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तीनों को कर्रा के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की गति बहुत तेज थी। तीनों ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मालगो गांव के कई लोग और मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे। वहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेजा गया है।
एक अन्य घटना में, झारखंड के लोहरदगा शहर में सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर 62 वर्षीय चंदन भारती की भी मौत हो गई। यह हादसा शहर के पावरगंज चौक पर हुआ।
सूत्रों के अनुसार, चंदन भारती बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गया। वे लोहरदगा शहर के संजय गांधी पथ के निवासी थे और हाल ही में स्थानीय गिरिवर शिशु सदन स्कूल के प्रबंधक पद से रिटायर हुए थे।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।