क्या पद्म भूषण साध्वी ऋतंभरा का 'गीता पाठ' कार्यक्रम कोलकाता में ऐतिहासिक होगा?
सारांश
Key Takeaways
- गीता पाठ का आयोजन सामूहिक शक्ति का प्रतीक है।
- साध्वी ऋतंभरा ने धर्म की मजबूती पर जोर दिया।
- इस कार्यक्रम में पांच लाख लोगों की भागीदारी होने की उम्मीद है।
- कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना है।
- साध्वी ने बाबर और बाबरी मस्जिद के मुद्दे पर अपना विचार साझा किया।
कोलकाता, 7 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। कोलकाता के प्रसिद्ध ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार को 'गीता पाठ' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग पांच लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है, साथ ही कई आध्यात्मिक नेताओं और बीजेपी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रही। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पद्म भूषण साध्वी ऋतंभरा जी भी कोलकाता पहुंची हैं।
साध्वी ऋतंभरा ने कोलकाता एयरपोर्ट पर राष्ट्र प्रेस से बात करते हुए कहा, "हम सभी एकजुट हों, इसलिए ये एक शुभ कार्य है। लगभग पांच लाख लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। जब हमारी सामूहिक शक्ति होती है, सज्जन जब एकत्र होते हैं, तो धर्म की जय-जयकार होती है।"
उन्होंने आगे कहा कि जब गीता का सामूहिक पाठ होता है, तो यह एकता को प्रदर्शित करता है, धर्म को मजबूत करता है और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देते हुए अंदर की कमजोरियों पर नियंत्रण को भी मजबूती प्रदान करता है। साध्वी ऋतंभरा ने कहा, "भगवान ने 'गीता' का गीत गाया, ताकि हम किसी भी परिस्थिति में डटकर खड़े रह सकें और अपने आंतरिक शत्रु पर अंकुश कर सकें।"
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखे जाने के मुद्दे पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा, "बाबर और बाबरी को अब यह देश स्वीकार नहीं कर सकता है।"
इस कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा विधायक सुब्रत ठाकुर ने कहा, "ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हजारों सनातन हिंदू गीता पाठ के लिए एकत्र हुए हैं। मेरा मानना है कि इसमें शामिल होने वालों की संख्या पांच लाख से अधिक होगी। यह कार्यक्रम सनातन हिंदुओं की एकता और ताकत को प्रदर्शित करेगा।"
बर्दवान गीता पाठ सेंटर की सदस्य पूजा देबनाथ ने कहा, "आज हम सब गीता पाठ में भाग लेने के लिए एक साथ ब्रिगेड मैदान जा रहे हैं। बर्दवान ब्रांच और गीता पाठ सेंटर के लोग एकत्र हुए हैं, जिसमें सनातन भाई-बहन भी शामिल हैं जो कामारपुकुर से आए हैं। हम सब ब्रिगेड मैदान में गीता पाठ में हिस्सा लेने के लिए एक साथ आ रहे हैं।"