क्या अनंत सिंह की गिरफ्तारी तय थी? : तेजप्रताप यादव
सारांश
Key Takeaways
- अनंत सिंह की गिरफ्तारी उनकी छवि के कारण हुई।
- तेजप्रताप यादव ने महागठबंधन की स्थिति पर टिप्पणी की।
- बिहार में चुनावी माहौल गरम है।
पटना, 2 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा कि जिस प्रकार की उनकी छवि है, उनकी गिरफ्तारी निश्चित थी।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने कहा कि उनकी छवि और उनके खिलाफ दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों को देखते हुए, उनकी गिरफ्तारी होना ही था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में प्रस्तावित रोड शो को लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा कि सभी अपने-अपने कार्य कर रहे हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल रोड शो कर रहे हैं, हमारी पार्टी भी रोड शो कर रही है और मैं स्वयं रोड शो कर रहा हूं।
महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के एक बयान पर तेजप्रताप ने कोई खास टिप्पणी नहीं की।
तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि अगली सरकार महागठबंधन की बन रही है और दो माह के भीतर सभी अपराधियों को जेल भेजा जाएगा। इस पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार की जनता देखेगी कौन क्या करेगा।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनावी दूल्हा बताए जाने पर तेजप्रताप ने कहा कि सपा सुप्रीमो कई बार अपनी सीमाएं लांघ जाते हैं।
तेजप्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता भी व्यक्त की और कहा कि उन्होंने इसे लेकर केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की है।
गौरतलब है कि मोकामा में जनसुराज पार्टी का समर्थन कर रहे दुलारचंद की हत्या मामले में विपक्ष ने एनडीए सरकार को निशाने पर ले लिया है। जदयू उम्मीदवार की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी नेताओं का दावा है कि बिहार में सुशासन नहीं बल्कि महाजंगलराज का दौर चल रहा है। बिहार की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि एनडीए सरकार की विदाई कर महागठबंधन की सरकार बनाई जाए।