क्या असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है सरकार?: कांग्रेस नेता पीएल पुनिया
सारांश
Key Takeaways
- कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
- सरकार के बयान वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश हो सकते हैं।
- महंगाई और विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा जरूरी है।
- राजनाथ सिंह का बयान विवादास्पद है।
- सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए गए हैं।
लखनऊ, 4 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बयान जनता के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश है।
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने राष्ट्र प्रेस से बात करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह बहुत वर्षों से राजनीति और सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हैं। पहले मैंने उनसे ऐसे बयान नहीं सुने और न ही उन्होंने इस तरह का उल्लेख किया है। अचानक इस तरह का बयान आना आश्चर्यजनक है। भाजपा को सपने में जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी नजर आते हैं। वे हर मुद्दे को इस तरह उठाते हैं कि उस पर बहस शुरू हो जाए। लेकिन, जो असली मुद्दे हैं जैसे महंगाई और विकास, डॉलर के मुकाबले रुपया का इतना गिरना, उनपर चर्चा नहीं करते हैं।
पुनिया ने कहा कि पहले जब 0.1 प्रतिशत भी रुपया कमजोर होता था तो कितना हंगामा मचाते थे और सवाल उठाते थे। प्रधानमंत्री जी की उम्र के साथ इसकी तुलना करते थे। लेकिन आज इस पर चर्चा भी नहीं कर रहे हैं। वे सिर्फ ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं, जिनका कोई सिर-पैर नहीं है।
दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बयान में दावा किया था कि 'नेहरू बाबरी मस्जिद के लिए पब्लिक फंड का इस्तेमाल करना चाहते थे।'
उन्होंने घुसपैठियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर कहा, "सामान्य नागरिकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। बाकी जो बाहरी व्यक्ति हैं, घुसपैठिए हैं, उन पर कार्रवाई करके बाहर निकालना चाहिए। पिछले 11-12 वर्षों में केंद्र में मोदी सरकार है, लेकिन उन्होंने क्या किया है? वे सिर्फ बैठे रहे।"
उन्होंने कहा, "घुसपैठियों का सबसे बड़ा मुद्दा असम में है, लेकिन असम में SIR नहीं कर रहे हैं। वहां से घुसपैठियों को निकालने की चर्चा तक नहीं कर रहे हैं। ऐसे में सरकार के दोहरे मापदंड हैं।"