क्या बिहार को परिणाम, सम्मान और उन्नति चाहिए? वोटिंग के बीच तेजस्वी यादव का संदेश
सारांश
Key Takeaways
- परिवर्तन का शंखनाद हो चुका है।
- परिणाम की आवश्यकता है।
- विपक्ष की चालें विफल हो चुकी हैं।
- बिहार में विकास की नीतियाँ बनाई गई हैं।
- आत्मनिर्भर बिहार का सपना है।
पटना, 11 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार एवं राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मतदाताओं के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश साझा किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि परिवर्तन का समय आ चुका है और बिहार को केवल परिणाम की आवश्यकता है।
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मैं दिल से आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया और पूरे देश को यह संदेश दिया कि अब भाषण और जुमले नहीं चलेंगे, अब परिवर्तन का शंखनाद हो चुका है और बिहार केवल परिणाम चाहता है।"
अपने संदेश में उन्होंने कहा, "आपने विपक्ष के हर प्रयास को विफल किया। उन्होंने हमेशा की तरह बेकार के मुद्दों में आपको उलझाने का प्रयास किया, लेकिन आपने संयमित, संगठित और सारगर्भित तरीके से तेजस्वी सरकार को चुना, इसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा।"
उन्होंने आगे कहा, "आपका और मेरा सपना एक है। आपका और मेरा दर्द एक है। आपका और मेरा लक्ष्य एक है। इसे कोई बाहरी व्यक्ति नहीं समझ सकता। हम पिछले बीस सालों में विकास नहीं कर पाए हैं।"
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहारवासियों को जो मिला वो केवल आश्वासन, जुमले, झूठ और वादे हैं। अब बिहार को ये सब सहन नहीं करना है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले कई सालों में उन्होंने बिहार की विकास नीति बनाने में बहुत मेहनत की है। हर वर्ग और समुदाय के लिए नीतियाँ बनाई गई हैं।
अपने संदेश के अंत में तेजस्वी यादव ने कहा, "असली आज़ादी बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई और अन्याय से मुक्ति में है। हम हर बिहारी को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"