क्या बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है? : मनन कुमार मिश्रा

सारांश
Key Takeaways
- बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है।
- भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने एनडीए सरकार के बनने का दावा किया है।
- विपक्ष की स्थिति कमजोर होती दिख रही है।
- प्रधानमंत्री मोदी का कार्यकाल सफल रहा है।
- मुख्य न्यायाधीश के मामले में भाजपा की स्पष्टता।
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में किया जाएगा। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है। भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने दावा किया है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
मनन कुमार मिश्रा ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि जो सर्वे सामने आ रहे हैं, उनमें यह स्पष्ट है कि बिहार में एनडीए की सरकार ही बनेगी। उन्होंने कहा कि हमने कई दिनों तक बिहार में रहकर वहां की धरातल की स्थिति का अवलोकन किया है। वहां के लोग एनडीए सरकार से संतुष्ट हैं और उसे फिर से सत्ता में लाने के पक्ष में हैं।
विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन का अस्तित्व समाप्त होने जा रहा है। वे 50 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएंगे, इसलिए उन्हें अब नौ दो ग्यारह की गिनती शुरू करनी चाहिए। उनका अंत निकट है।
मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के साथ हुई घटना पर भाजपा सांसद ने कहा, "प्रधानमंत्री ने इस घटना की निंदा की है। कोई भी इस तरह के कृत्य का समर्थन नहीं कर सकता। हमारे सर्वोच्च न्यायालय में जो हुआ, वह अत्यंत अप्रत्याशित और चौंकाने वाला था। यह बेहद खेदजनक है।"
उन्होंने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने उस वकील को सस्पेंड कर दिया है। इस प्रकार के व्यवहार को बार काउंसिल बर्दाश्त नहीं कर सकती।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार के 25 वर्ष पूरे होने पर भाजपा सांसद ने कहा, "आज एक बहुत ही शुभ और सफल दिन है। हमारे प्रधानमंत्री का अब तक का कार्यकाल अत्यंत सफल रहा है, और मुझे विश्वास है कि यह आगे भी ऐसा ही रहेगा। यह सच में सौभाग्य की बात है कि वे अगले 15-20 वर्षों तक देश की सेवा करते रहेंगे और हमारा नेतृत्व करेंगे।"