क्या बिहार में विपक्ष की बयानबाजी हार की छटपटाहट है? रवि किशन का दावा
सारांश
Key Takeaways
- विपक्ष की बयानबाजी उनकी हार की छटपटाहट का संकेत है।
- रवि किशन ने जनता से अपील की कि वे विपक्ष को करारी हार दें।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास के लिए प्रयासरत हैं।
- डबल इंजन की सरकार राज्य के विकास में मदद कर रही है।
- बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे।
पटना, ८ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की गतिविधियों के बीच भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष की बयानबाजियां उनकी करारी हार की छटपटाहट का परिणाम हैं।
भाजपा सांसद ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद जो परिणाम सामने आए हैं, उससे विपक्ष पूरी तरह से बौखला गया है। अपनी संभावित हार से चिंतित होकर विपक्ष सिर पकड़े बैठा है। उनका जो कुछ कहना है, वह उनकी बड़ी हार की कड़वाहट को दर्शाता है।
बिहार की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार विपक्ष को करारी हार दें और उनकी जमानत जब्त कराएं। रवि किशन ने कहा कि इन लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया है, और अब समय आ गया है कि बिहार की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास में पूरी मेहनत कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकार राज्य को तेजी से विकास के मार्ग पर ले जा रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझदार है और वह फिर से डबल इंजन की सरकार को मजबूती प्रदान करेगी ताकि राज्य में शांति, सुरक्षा और विकास का माहौल बना रहे।
रवि किशन ने कहा कि १४ तारीख को जब नई सरकार बनेगी, तब बिहार विकास की एक बड़ी छलांग लगाएगा। हर युवा के हाथ में रोजगार होगा और बिहार पीछे मुड़कर नहीं देखेगा। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के मतदान के बाद जो संकेत मिल रहे हैं, वे एनडीए की बड़ी बढ़त की ओर इशारा करते हैं। ११ नवंबर को दूसरे चरण के मतदान में भी यही रुझान रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'कट्टा' वाले बयान पर सवाल किए जाने पर रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी ने सही कहा कि पहले बिहार में कट्टा चलता था। उन्होंने कहा कि आज उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है जबकि उनकी सरकार भी नहीं है, सोचिए अगर इनकी सरकार बन गई तो क्या स्थिति होगी।