क्या चिराग पासवान का सपना ‘अपराध मुक्त बिहार’ संभव है? : राजेश वर्मा

Click to start listening
क्या चिराग पासवान का सपना ‘अपराध मुक्त बिहार’ संभव है? : राजेश वर्मा

सारांश

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर चिराग पासवान द्वारा नीतीश सरकार पर उठाए गए सवालों ने एनडीए में तनाव पैदा कर दिया है। क्या चिराग का सपना ‘अपराध मुक्त बिहार’ सच हो पाएगा? जानें इस मुद्दे पर लोजपा सांसद राजेश वर्मा का क्या कहना है।

Key Takeaways

  • चिराग पासवान का सपना ‘अपराध मुक्त बिहार’ है।
  • कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर प्रश्न उठाए गए हैं।
  • लोजपा सांसद राजेश वर्मा ने प्रशासन सुधारने की आवश्यकता पर जोर दिया।
  • एनडीए में तनाव का माहौल बना हुआ है।
  • बिहार की जनता के समर्थन को महत्वपूर्ण बताया गया है।

नई दिल्ली, 27 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनकी पार्टी द्वारा नीतीश कुमार सरकार पर लगातार आरोप लगाने से एनडीए में तनाव उत्पन्न हो गया है।

चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराधों पर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी सरकार का समर्थन करने में ‘शर्मिंदगी’ महसूस हो रही है, जहां अपराध बेकाबू हो चुका है और प्रशासन अपराधियों के सामने ‘नतमस्तक’ नजर आता है।

चिराग के बयानों पर जदयू ने कहा कि उनकी निगाहें कहीं और हैं और उनका निशाना कहीं और है। भाजपा ने भी चिराग पासवान के बयान पर एतराज जताया है। भाजपा-जदयू के प्रवक्ताओं के बयानों पर लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी और उनके नेता का लक्ष्य ‘अपराध मुक्त बिहार’ है।

रविवार को राष्ट्र प्रेस से बातचीत के दौरान लोजपा (रामविलास) सांसद ने भाजपा और जदयू के प्रवक्ताओं पर पलटवार किया, जो चिराग के बयानों को राजनीतिक दबाव की रणनीति बता रहे हैं। वर्मा ने कहा कि प्रशासन को सुधारने की आवश्यकता है, न कि राजनीति करने की, खासकर जब पिछले 20 दिनों में हत्या, लूट, और बलात्कार जैसी गंभीर घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में हमारे नेता एनडीए के लिए ईमानदारी से अपनी बात रख रहे हैं। भले ही बिहार सरकार में हमारी भागीदारी नहीं है। लेकिन, एनडीए में हम शामिल हैं और इसलिए जब बिहार में अपराध होता है तो हमसे जवाब मांगा जाता है।

उन्होंने कहा कि बिहार में हमारे नेता द्वारा उठाए गए कानून व्यवस्था के मुद्दे को जनता का समर्थन प्राप्त हो रहा है। हमारे नेता देश भर में इसे उठाते हैं।

एनडीए से नाराजगी पर उन्होंने कहा कि इसका कारण समझना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम एनडीए में हैं। बिहार में एनडीए की सरकार है, अगर कानून व्यवस्था पर सवाल उठेंगे तो एनडीए में शामिल दलों को भी सुनना पड़ेगा। क्या हम जनता की बात को अनदेखा कर दें या बिहार में जिस तरह से अपराध की घटनाएं हो रही हैं, क्या उससे मुंह मोड़ लें? एक ईमानदार पार्टी के मुखिया होने के नाते हमारे नेता अपना पक्ष रख रहे हैं, जिसे बिहार की जनता का समर्थन प्राप्त है।

Point of View

NationPress
04/08/2025

Frequently Asked Questions

चिराग पासवान का मुख्य मुद्दा क्या है?
चिराग पासवान का मुख्य मुद्दा बिहार में बढ़ते अपराधों और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर है।
राजेश वर्मा ने चिराग के बयानों पर क्या प्रतिक्रिया दी?
राजेश वर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य ‘अपराध मुक्त बिहार’ है और प्रशासन को सुधारने की आवश्यकता है।