क्या देश घुसपैठियों के वोट से चलेगा या फिर देश के नागरिकों के वोट से: जेपी नड्डा?

Click to start listening
क्या देश घुसपैठियों के वोट से चलेगा या फिर देश के नागरिकों के वोट से: जेपी नड्डा?

सारांश

क्या आपके वोट का महत्व है? जेपी नड्डा ने राज्यसभा में उठाए गंभीर सवाल, क्या इलेक्शन कमिशन को घुसपैठियों की पहचान करनी चाहिए? जानिए उनके विचार और विपक्ष पर उनकी तीखी टिप्पणी।

Key Takeaways

  • जेपी नड्डा का सवाल: वोट का महत्व क्या है?
  • इलेक्शन कमिशन की भूमिका पर चर्चा
  • विपक्ष पर आरोप: चुनाव सुधार के लिए कोई कदम नहीं

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। चुनाव सुधार पर हुई चर्चा के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को सवाल उठाया कि क्या देश घुसपैठियों के वोट से चलेगा या फिर देश के नागरिकों के वोट से? यदि हमें नागरिकों के वोट से चलाना है, तो इलेक्शन कमिशन का यह कार्य नहीं है कि वह घुसपैठियों को चिह्नित करे? यदि यह इलेक्शन कमिशन का दायित्व है, तो सभी राजनीतिक पार्टियों को इसमें सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी दलों को मिलकर यह प्रस्ताव पारित करना चाहिए कि हम एसआईआर का समर्थन करते हैं।

नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ईवीएम लाने का काम भी आप ही ने किया था और अब आप बैलेट बॉक्स की वापसी की मांग कर रहे हैं। मैंने बिहार के चुनाव में देखा है कि कैसे बैलेट बॉक्स गायब होते थे, लाइटें बंद होती थीं और बॉक्स अदृश्य हो जाते थे। उन्होंने सवाल किया कि क्या हम उसी लालटेन युग में लौटना चाहते हैं या हम डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ना चाहते हैं।

जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष ने चुनावी प्रक्रियाओं पर सवाल उठाए हैं, लेकिन चुनाव आयोग को चुनाव सुधार के लिए कोई मेमोरेंडम नहीं दिया है। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि बचपन में ऐसे विद्यार्थी जो पढ़ाई में कमजोर होते थे, परीक्षा के पहले ही आरोप लगाने लगते थे। आज, राजनीतिक दल भी यही बहाने ढूंढ रहे हैं।

उन्होंने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि चुनाव इलेक्शन कमिश्नर की नियुक्ति में चीफ जस्टिस को शामिल करने की बात कही गई थी। नड्डा ने बताया कि आजादी के बाद से प्रधानमंत्री ही एक फाइल पर साइन करके इलेक्शन कमिश्नर का चयन करते आए हैं।

उन्होंने चुनाव आयुक्तों को दी गई कानूनी प्रतिरक्षा पर भी चर्चा की और बताया कि यह कानून पहले से मौजूद था।

जेपी नड्डा ने कांग्रेस के लिए कहा कि आप तमिलनाडु में 58 साल से सत्ता से बाहर हैं और दिल्ली में 12 साल से आपकी सरकार नहीं बनी। उन्होंने कहा कि वोट चोरी की बातें करना और इस तरह की बातें आगे बढ़ाना उचित नहीं है।

उन्होंने पश्चिम बंगाल में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि का जिक्र किया, जो 4.8 करोड़ से बढ़कर 7.63 करोड़ हो गई है।

उन्होंने कहा कि यह मुद्दा चुनाव जीतने या हारने का नहीं है, बल्कि देश का मुद्दा है।

Point of View

यह महत्वपूर्ण है कि हम इस मुद्दे पर ध्यान दें कि हमारे देश का भविष्य नागरिकों के वोट पर निर्भर करता है। जेपी नड्डा के सवाल हमें सोचने पर मजबूर करते हैं कि क्या हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा कर रहे हैं।
NationPress
16/12/2025

Frequently Asked Questions

जेपी नड्डा ने चुनाव सुधार पर क्या कहा?
जेपी नड्डा ने पूछा कि क्या देश घुसपैठियों के वोट से चलेगा या नागरिकों के वोट से?
क्या इलेक्शन कमिशन को घुसपैठियों की पहचान करनी चाहिए?
नड्डा का कहना है कि यदि यह इलेक्शन कमिशन का काम है, तो सभी पार्टियों को सहयोग देना चाहिए।
नड्डा ने विपक्ष पर क्या आरोप लगाए?
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने चुनावी प्रक्रियाओं पर सवाल उठाए हैं, लेकिन कोई मेमोरेंडम नहीं दिया।
Nation Press