क्या हमारे सैनिकों ने आतंकियों को धर्म के आधार पर नहीं, उनके कर्मों के आधार पर मारा? : राजनाथ सिंह

Click to start listening
क्या हमारे सैनिकों ने आतंकियों को धर्म के आधार पर नहीं, उनके कर्मों के आधार पर मारा? : राजनाथ सिंह

सारांश

दुश्मनों के खिलाफ हमारे सैनिकों का संघर्ष उनके कर्मों के आधार पर है, न कि उनके धर्म पर। राजनाथ सिंह का जोधपुर में यह बयान हमारे युवाओं को प्रेरित करता है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें और देश की सुरक्षा में योगदान दें।

Key Takeaways

  • राजस्थान की वीरता का गौरव
  • ऑपरेशन सिंदूर की महत्ता
  • सुरक्षा में नागरिकों की भूमिका
  • भक्ति और समरसता का संदेश
  • युवाओं का जागरूक रहना जरूरी

जोधपुर, २५ अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोधपुर दौरे के दौरान मारवाड़ राजपूत सभा भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राजपूत समाज की वीरांगनाओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान की वीरता, भक्ति और उदारता की भावना की प्रशंसा की। राजनाथ सिंह ने कहा, “मारवाड़ का इतिहास गौरवशाली रहा है। जब मैं सीमाओं पर तैनात जवानों से मिलता हूं, तो मुझे गर्व महसूस होता है।”

उन्होंने राजस्थान को “शक्ति और भक्ति की भूमि” बताते हुए भामाशाह जैसे दानवीरों की उदारता की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजस्थान ने न केवल वीर योद्धाओं को जन्म दिया, बल्कि मीराबाई, धन्ना भगत और पीपा भगत जैसे संतों के माध्यम से समाज को भक्ति और समरसता का मार्ग दिखाया।

इस धरती ने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है। यहां के योद्धाओं ने प्राणों की आहुति देकर भारत माता का मान बढ़ाया, वहीं संतों ने समाज को आध्यात्मिक दिशा प्रदान की। राजस्थान की यह भूमि हमेशा से देश के लिए प्रेरणा का स्रोत रही है और भविष्य में भी रहेगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा, “हमारे सैनिकों ने आतंकियों को उनके धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि उनके कर्मों के आधार पर जवाब दिया।”

उन्होंने भारत की सैन्य नीति की चर्चा करते हुए कहा, "हमने कभी किसी को छेड़ा नहीं, लेकिन अगर कोई हमें छेड़े, तो हम उसे छोड़ते भी नहीं।”

उन्होंने बताया कि २२ अगस्त को पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद २३ अगस्त को सभी सेना प्रमुखों की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान सेना हर तरह की चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार थी। ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान हमारी सेनाओं को सीमावर्ती क्षेत्रों से पूरा समर्थन मिला। यह हमें सिखाता है कि देश की सुरक्षा केवल सरकार या सेना की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। जब युवा और नागरिक जागरूक व समर्पित रहेंगे, तभी भारत हर चुनौती का सामना कर और अधिक मजबूत बनेगा। मैं युवाओं और नागरिकों से जागरूक और समर्पित रहने का आह्वान करता हूं, ताकि भारत हर चुनौती का डटकर सामना कर सके और और अधिक मजबूत बन सके।

Point of View

जो केवल एक सच्चाई को उजागर करता है। जब हम अपने देश की सुरक्षा की बात करते हैं, तो यह केवल सरकार या सेना की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।
NationPress
30/08/2025

Frequently Asked Questions

राजनाथ सिंह ने किस समारोह में भाग लिया?
राजनाथ सिंह ने जोधपुर में मारवाड़ राजपूत सभा भवन में एक समारोह में भाग लिया।
ऑपरेशन सिंदूर क्या है?
ऑपरेशन सिंदूर एक सैन्य अभियान है जिसमें हमारे सैनिकों ने आतंकियों को उनके कर्मों के आधार पर जवाब दिया।
राजस्थान की वीरता के बारे में राजनाथ सिंह ने क्या कहा?
राजनाथ सिंह ने राजस्थान की वीरता, भक्ति और उदारता की भावना की प्रशंसा की।