क्या राहुल गांधी के सवालों का चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए? : उमेर खान

सारांश
Key Takeaways
- राहुल गांधी की यात्रा 17 अगस्त से शुरू होगी।
- यात्रा का मुख्य उद्देश्य मतदाता अधिकार पर जागरूकता फैलाना है।
- चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
- महागठबंधन के नेता यात्रा में शामिल होंगे।
- सासाराम से यात्रा की शुरुआत होगी।
गया, 11 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के चलते देश में सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी संदर्भ में कांग्रेस पार्टी के नेता और लोकसभा में नात प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा बिहार के सासाराम जिले से प्रारंभ होगी।
राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियों को गति दे दी है। बिहार कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष उमेर खान उर्फ टीका खान ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ महागठबंधन के कई प्रमुख नेता शामिल होंगे। उन्होंने चुनाव आयोग पर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सीधे सवालों का जिक्र किया। चुनाव आयोग की यह जिम्मेदारी है कि वोटों की चोरी न हो, लेकिन हाल में सामने आए तथ्यों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। चुनाव आयोग की मौनता इस बात का संकेत देती है कि दाल में कुछ काला है।
उन्होंने आगे बताया कि यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी सासाराम के बाद शाम 4 बजे औरंगाबाद के रमेश चौक पहुंचेंगे, जहां एक मीटिंग पॉइंट बनाया गया है। यहां मतदाता अधिकार पर चर्चा होगी और राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव जनता को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम के लिए कुटुंबा में कैंप तैयार किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि 18 अगस्त को यात्रा देव मंदिर, शिवगंज, रफीगंज होते हुए डबुर मंदिर परिसर के खेल मैदान पहुंचेगी, जहां एक सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद यह यात्रा गया जिले में पहुंच जाएगी। पंचानपुर में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद राहुल गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी और कुजाप एवं कुजापी होते हुए खलिस पार्क पहुंचेंगे। शाम को एक और सभा होगी और रात्रि विश्राम रसलपुर स्कूल मैदान में होगा। 19 अगस्त को वजीरगंज से यात्रा प्रारंभ होकर नवादा में प्रवेश करेगी। इसके लिए कैंप और रात्रि ठहराव की सभी तैयारियां पूरी हैं।