क्या सरकार वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रही है?: श्रीनगर सांसद रूहुल्लाह

Click to start listening
क्या सरकार वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रही है?: श्रीनगर सांसद रूहुल्लाह

सारांश

श्रीनगर, २५ नवंबर (आईएएनएस)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में मेधावी छात्रों के साथ हो रहे अन्याय पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि यह जानबूझकर युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद कर रही है।

Key Takeaways

  • श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में मेधावी छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है।
  • सरकार ने छात्रों की मांगों को अनसुना किया है।
  • सांसद रूहुल्लाह ने अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है।

श्रीनगर, २५ नवंबर (आईएएनएस)। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता और श्रीनगर से लोकसभा सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी (कटरा) में मेधावी छात्रों के साथ हो रहे अन्याय पर गहरी नाराजगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर जम्मू-कश्मीर के हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है।

रूहुल्लाह ने सोमवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर बताया, "पिछले एक साल से अधिक समय से वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के मेधावी छात्र न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पहले सरकार ने कहा था कि ६ महीने में मामला सुलझा लेंगे, वो ६ महीने एक साल में बदल गए। चुनाव से पहले बडगाम में कहा गया कि बस कुछ दिन और, वो 'कुछ दिन' अब एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं। अब अगर कभी सुलझा भी लिया तो खोया हुआ एक साल और हजारों वैकेंसी कौन लौटाएगा?"

उन्होंने इसे 'नौजवानों का दम घोंटने' वाला कृत्य बताया और सवाल उठाया कि क्या यह सब सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि वे इन छात्रों की आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, "ठीक है, अगर मैं ही रुकावट हूं तो मैं एक महीने के लिए खुद को इस मामले से पूरी तरह अलग कर लूंगा। छात्रों से मिलिए, उन्हें समझिए, मामला सुलझाइए। मुझे गाली दें, मुझे बदनाम करें, लेकिन इन बच्चों का करियर बर्बाद मत कीजिए।"

सांसद ने चेतावनी दी कि अगर २० दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद भी यह मसला हल नहीं हुआ तो वे छात्रों के साथ संसद के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले साल दिसंबर में भी उन्होंने एक दिन का धरना दिया था, लेकिन इस बार वे पीछे नहीं हटेंगे।

Point of View

और इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
NationPress
25/11/2025

Frequently Asked Questions

क्या वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है?
हाँ, सांसद रूहुल्लाह के अनुसार, मेधावी छात्रों के साथ न्याय नहीं हो रहा है और सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है।
रूहुल्लाह ने सरकार पर क्या आरोप लगाया है?
उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार जानबूझकर जम्मू-कश्मीर के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है।
Nation Press