क्या मौका मिला तो वन विभाग की जमीन से मिट्टी निकालकर मॉल बना रहे थे, नितिन नबीन का तेजस्वी यादव पर हमला?

सारांश
Key Takeaways
- बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
- राजद पर आरोप है कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया।
- तेजस्वी यादव ने युवाओं को 20 महीने का समय मांगा है।
- सड़क निर्माण मंत्री ने तेजस्वी पर आरोप लगाया कि उन्होंने वन विभाग की जमीन का दुरुपयोग किया।
- युवा आयोग और डोमिसाइल नीति के वादे किए गए हैं।
पटना, 3 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस संदर्भ में राजनीतिक दल सक्रिय हो चुके हैं और नेताओं के बीच जुबानी संघर्ष जारी है। पार्टियों के वरिष्ठ नेता जनसभाएं और रैलियां आयोजित कर रहे हैं। इस बीच, बिहार के सड़क निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से बातचीत में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया।
तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से 20 महीने का समय मांगा है। इस पर नितिन नबीन ने कहा कि जब उन्हें 20 महीने का समय मिला था, तब उन्होंने क्या किया? उन्हें दो-दो बार मौका मिला। तेजस्वी यादव एक साल तक मंत्री रहे और चार-चार विभागों की जिम्मेदारी संभाली। क्या उन्होंने कभी किसी एक विभाग की स्थिति देखी? क्या उन्होंने किसी भी विभाग के योजनाओं की समीक्षा की?
नितिन नबीन ने कहा कि जब राजद को सरकार चलाने का मौका मिला, तब वे वन विभाग की जमीन से मिट्टी निकालकर मॉल बना रहे थे। जब उन्हें मौका मिला, तब लैंड फॉर जॉब घोटाला किया गया। युवाओं को नौकरी देने के नाम पर जमीन लिखवा ली गई। अब, वे कौन सा रोजगार देंगे? गरीबों को आश्रय देने का क्या वादा करेंगे? गरीबों की संपत्ति छीनकर ये लोग केवल संपत्ति का संचय कर रहे हैं।
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं। इससे पहले, लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने युवाओं से कहा था कि आपने नीतीश कुमार की सरकार को 20 साल दिया, अब मुझे 20 महीने देकर देखिए। उन्होंने कहा कि अगर राजद की सरकार बनती है, तो युवा आयोग बनेगा और 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। साथ ही, परीक्षा शुल्क भी माफ होगा।