क्या ठाणे से 31 अगस्त तक हटाए जाएंगे अवैध लाउडस्पीकर? : किरीट सोमैया

सारांश
Key Takeaways
- किरिट सोमैया का लाउडस्पीकर मुक्त अभियान
- ठाणे में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का उपयोग
- हाईकोर्ट के आदेशों का पालन न होना
- पुलिस कार्रवाई की कमी
- 31 अगस्त तक ठाणे का लाउडस्पीकर मुक्त होना
ठाणे, 30 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरिट सोमैया ने ठाणे में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के खिलाफ एक नया अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि मुंबई के बाद अब ठाणे को 'लाउडस्पीकर मुक्त' बनाने की दिशा में प्रयास करने का कार्य आरंभ हो चुका है। सोमैया ने आरोप लगाया कि मस्जिदों में हाईकोर्ट और पुलिस प्रशासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा रहा है।
भाजपा नेता बुधवार को ठाणे पहुंचे। उन्होंने कहा, "मैं ठाणे आया हूं। मैं ठाणे पुलिस और आसपास के पुलिस थानों के अधिकारियों से मिल रहा हूं। मैंने उनसे एक अनुरोध किया है कि यदि मुंबई को लाउडस्पीकरों से मुक्त किया जा सकता है, तो ठाणे को भी लाउडस्पीकर मुक्त बनाना चाहिए।"
किरिट सोमैया ने कहा, "मुंब्रा पुलिस स्टेशन ने मुझे सूचित किया कि वहां 150 से अधिक मस्जिदें और मदरसे लाउडस्पीकर का उपयोग कर रहे हैं। कुल मिलाकर 600 से अधिक लाउडस्पीकर हैं और किसी ने भी इसकी अनुमति नहीं ली है।"
सोमैया ने कहा, "हमने लाउडस्पीकर मुक्त ठाणे अभियान की शुरुआत की है। ठाणे में 80 प्रतिशत मस्जिदें लाउडस्पीकर का उपयोग कर रही हैं और हाईकोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। पुलिस भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।"
अपने अभियान की जानकारी देते हुए किरीट सोमैया ने कहा कि हम अगले हफ्ते पुलिस आयुक्त से मुलाकात करेंगे और एक महीने के भीतर ठाणे लाउडस्पीकर मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक 50 प्रतिशत ठाणे लाउडस्पीकर मुक्त हो जाएगा। वहीं, 31 अगस्त तक पूरा शहर लाउडस्पीकर मुक्त हो जाएगा।
गणेशोत्सव में उपयोग होने वाले लाउडस्पीकरों पर सोमैया ने कहा, "त्योहारों के समय सरकारी अनुमति ली जाती है। लेकिन, मस्जिदों में दिन में 5 बार तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जाते हैं, जिन पर कोई ध्वनि सीमा लागू नहीं होती। यह कानून के दायरे से बाहर बताया जाता है, जो गलत है।"