क्या तेजस्वी ने हार मान ली है? शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान

Click to start listening
क्या तेजस्वी ने हार मान ली है? शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान

सारांश

बिहार चुनाव में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा, कहा हार स्वीकार कर ली है। जानिए इस चुनाव की स्थिति और एनडीए की संभावनाओं के बारे में।

Key Takeaways

  • शाहनवाज हुसैन का तेजस्वी यादव पर कटाक्ष
  • राजद के मुस्लिम वोट बैंक को लेकर आरोप
  • एनडीए की विकास योजनाओं का जिक्र

नई दिल्ली, २५ अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार चुनाव के दौरान भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने चुनाव में हार को स्वीकार कर लिया है और अब वे इस चिंता में हैं कि एनडीए का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।

राष्ट्र प्रेस से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने मान लिया है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। वो आधी बात स्वीकार कर चुके हैं, लेकिन यह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। हमने पहले ही स्पष्ट किया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा और जीतकर सरकार बनाएगा। तेजस्वी हार से चिंतित हैं और सोच रहे हैं कि एनडीए का मुख्यमंत्री कौन होगा।

हुसैन ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने राजद पर मुस्लिम मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री न देने का आरोप लगाया था। हुसैन ने कहा कि २००५ में लालू प्रसाद यादव के पास मौका था। रामविलास पासवान ने शर्त रखी थी कि राजद किसी मुस्लिम नेता को मुख्यमंत्री घोषित करे, तो वे समर्थन देंगे। लेकिन लालू को यह मंजूर नहीं था। अब जब उनकी खुद की मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद खत्म हो गई है, तो वे अपने बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री बनवाने की कोशिश कर रहे हैं। यह मुस्लिम समुदाय को धोखा देने का प्रयास है।

भाजपा नेता ने राजद पर मुस्लिम वोट बैंक को हल्के में लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजद मुस्लिम समाज को बंधुआ मजदूर समझता है। वे सोचते हैं कि भाजपा का डर दिखाकर वे वोट ले लेंगे, लेकिन मुस्लिम समुदाय में राजद के खिलाफ भारी नाराजगी है। चिराग पासवान ने सही कहा कि राजद ने मुस्लिम समाज को बंधुआ मजदूर बना लिया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार मुस्लिम मतदाता भी एनडीए के साथ आएंगे।

उन्होंने कहा कि लालटेन का तेल खत्म हो चुका है और पीएम मोदी की जनसभा के बाद बिहार में एनडीए की आंधी चल रही है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में लालटेन के लिए कोई जगह नहीं बची है। लालटेन का तेल समाप्त हो चुका है। इस चुनाव में राजद हारने वाला है, और भाजपा के नेतृत्व में एनडीएएनडीए को १५ प्रतिशत की बढ़त है और वे २०० सीटें भी जीत सकते हैं।

हुसैन ने कहा कि छठ पूजा के बाद हम तेज प्रचार शुरू करेंगे। हर सीट जीतने का प्रयास करेंगे। एनडीए ने जो विकास कार्य किए हैं, उस पर जनता मुहर लगाएगी। हुसैन ने एनडीए की 'डबल इंजन' सरकार की उपलब्धियों पर कहा कि आज बिहार में २४ घंटे बिजली है। सड़कें, हवाई अड्डे, और विकास परियोजनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। यह डबल इंजन सरकार का कमाल है।

उन्होंने राजद के शासनकाल को जंगलराज करार देते हुए कहा कि जनता पुराने दिनों की वापसी नहीं चाहती।

Point of View

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन का बयान तेजस्वी यादव की स्थिति को दर्शाता है। यह साफ है कि एनडीए की संभावनाएं मजबूत हैं, लेकिन चुनावी राजनीति में कुछ भी तय नहीं होता। जनता के हाथ में अंतिम निर्णय होगा।
NationPress
25/10/2025

Frequently Asked Questions

शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर कौन सा आरोप लगाया?
उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसा कि उन्होंने चुनाव में हार स्वीकार कर ली है।
एनडीए की जीत की संभावनाएं क्या हैं?
हुसैन ने दावा किया कि एनडीए को १५ प्रतिशत की बढ़त है और वे २०० सीटें जीत सकते हैं।