क्या मध्य प्रदेश के लोगों को नववर्ष में मिलेगी सुगम लोक परिवहन सेवा? : सीएम मोहन यादव

Click to start listening
क्या मध्य प्रदेश के लोगों को नववर्ष में मिलेगी सुगम लोक परिवहन सेवा? : सीएम मोहन यादव

सारांश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नववर्ष में सुगम लोक परिवहन सेवा की शुरुआत की घोषणा की है, जो प्रदेशवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करेगी। यह योजना सस्ती और सुविधाजनक बस सेवाओं के साथ-साथ लग्जरी बसों का संचालन भी सुनिश्चित करेगी।

Key Takeaways

  • मुख्यमंत्री सुगम लोक परिवहन सेवा की शुरुआत से बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।
  • सरकारी और लग्जरी बसों का संचालन होगा।
  • यात्रियों को सस्ती और सुविधाजनक सेवाएं दी जाएंगी।
  • पुनर्गठन के तहत कंपनियों का एकीकरण किया जाएगा।
  • आईटी टेक्नोलॉजी के माध्यम से सेवा की निगरानी की जाएगी।

भोपाल, 31 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जानकारी दी है कि नववर्ष में प्रदेशवासियों को बेहतर परिवहन सेवा प्रदान की जाएगी, क्योंकि राज्य में मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा की शुरुआत की जा रही है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर शीघ्र ही प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री सुगम लोक परिवहन की सुविधा मिलेगी। इसके अंतर्गत प्रदेश में सरकारी बसों का संचालन होगा, जिससे गांव-गांव तक सस्ती और सुविधाजनक बस सेवा नागरिकों को उपलब्ध होगी। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में लग्जरी बसें भी चलाई जाएंगी।

प्रदेश में नगर वाहन सेवा सहित अंतःशहरी बस सेवा को सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री सुगम लोक परिवहन सेवा को प्रारंभ करने की स्वीकृति दी गई है। इस सेवा के लिए 101 करोड़ 20 लाख रुपए की अंशपूंजी की स्वीकृति भी दी गई है।

वर्तमान में मध्य प्रदेश के 20 शहरों में सार्वजनिक परिवहन के लिए कंपनी एक्ट के तहत समितियां गठित हैं, जिनमें से 16 कार्यरत हैं। इन सभी कंपनियों को संभागीय कंपनी के रूप में मर्ज करने का निर्णय भी लिया गया है। प्रदेश में परिवहन व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए 7 कंपनियों के एकीकृत नियंत्रण हेतु राज्य स्तर पर कंपनी एक्ट 2013 के तहत एक होल्डिंग कंपनी का गठन करने का भी निर्णय लिया गया है। कैबिनेट बैठक में जिला स्तरीय यात्री परिवहन समिति के गठन की भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

बताया गया है कि मुख्यमंत्री सुगम लोक परिवहन सेवा संचालन के लिए बस परिवहन अधोसंरचना के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) प्रक्रिया से उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं मापदंडों की यात्री एवं बस ऑपरेटर के लिए सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। बस संचालन एवं रखरखाव के लिए पीपीपी मोड प्रक्रिया से निजी बस ऑपरेटरों को संगठित रूप से एक पारदर्शी प्रक्रिया के तहत संचालित किया जाएगा।

परिवहन सेवा की निगरानी के लिए आईटी टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन की स्थापना करते हुए बस ऑपरेशंस पर प्रभावी निगरानी रखी जाएगी। होल्डिंग कंपनी द्वारा आईटी प्लेटफार्म स्थापित करते हुए उस पर नोटिफाइड रूट के अनुसार निजी बस ऑपरेटरों को अनुबंधित किया जाएगा। साथ ही क्षेत्रीय सहायक कंपनियों की आय के स्रोत निर्माण के लिए इस योजना में विशेष इंतजाम किए गए हैं।

सरकार का दावा है कि नवीन परिवहन योजना का सबसे अधिक लाभ यात्रियों को होगा। बस ऑपरेटरों को बेहतर माहौल और उन्हें लगातार व्यवसाय देने का प्रावधान भी इस नवीन परिवहन सेवा योजना में किया गया है।

Point of View

जो न केवल परिवहन को सुगम बनाएगी बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी। इस प्रकार की पहल से सरकार की विकास योजनाओं की दिशा में एक सकारात्मक संकेत मिलता है।
NationPress
31/12/2025

Frequently Asked Questions

मुख्यमंत्री सुगम लोक परिवहन सेवा कब शुरू होगी?
यह सेवा नववर्ष में शीघ्र ही शुरू होने की उम्मीद है।
क्या इसमें सरकारी और प्राइवेट बसें शामिल होंगी?
हाँ, इसमें सरकारी बसों के साथ-साथ लग्जरी प्राइवेट बसों का भी संचालन होगा।
इस सेवा का लाभ किसे मिलेगा?
इस योजना का सबसे अधिक लाभ यात्रियों को होगा, जो सस्ती और सुविधाजनक बस सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
Nation Press