क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में स्वामी शक्ति शरणानंद से आशीर्वाद लिया?

Click to start listening
क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में स्वामी शक्ति शरणानंद से आशीर्वाद लिया?

सारांश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में स्वामी शक्ति शरणानंद जी से आशीर्वाद लेकर 7,200 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। यह यात्रा बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है। जानें इस खास यात्रा की मुख्य बातें और मोदी जी के विचार।

Key Takeaways

  • मोदी जी का आशीर्वाद लेना खास महत्व रखता है।
  • 7,200 करोड़ की योजनाएं बिहार के विकास को नया आयाम देंगी।
  • महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं लागू की गई हैं।
  • रेल और सड़क परियोजनाएं बिहार को जोड़ने में सहायक होंगी।
  • आर्थिक विकास के लिए मोदी जी ने ठोस कदम उठाए हैं।

मोतिहारी, 18 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी का एक दिवसीय दौरा किया। इस यात्रा के दौरान उन्होंने राज्य को 7,200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसके साथ ही, उन्होंने स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती जी महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी इस मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर साझा की। उन्होंने लिखा, "आज मोतिहारी में स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती जी महाराज से आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला। उनके व्यक्तित्व में जहां तेज और ओज का वास है, वहीं वाणी में आध्यात्मिकता रची-बसी है। महाराज जी की आत्मीयता, स्नेह और मार्गदर्शन से अभिभूत हूं!"

अपने दौरे के दौरान, मोतीहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 7,200 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने बिहार की प्रमुख रेल परियोजनाओं में समस्तीपुर-बछवाड़ा लाइन पर स्वचालित सिग्नलिंग का उद्घाटन किया और 4,080 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने राजेन्द्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर), और मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच भागलपुर के रास्ते चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस क्रम में, उन्होंने एनएच-319 पर 4-लेन आरा बाईपास की आधारशिला रखी, जो आरा-मोहनिया एनएच-319 और पटना-बक्सर एनएच-922 को जोड़ता है। उन्होंने 820 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले एनएच-319 के परारिया से मोहनिया तक 4-लेन खंड का उद्घाटन किया।

उन्होंने दरभंगा में नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) और पटना में एसटीपीआई की अत्याधुनिक इनक्यूबेशन फैसिलिटी का भी उद्घाटन किया। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ने बिहार में मत्स्य पालन और जलीय कृषि को मजबूत करने के लिए 'प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना' (पीएमएमएसवाई) के अंतर्गत मत्स्य विकास परियोजनाओं की एक श्रृंखला का उद्घाटन किया।

पीएम मोदी ने अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बिहार में लगभग 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपए भी जारी किए। खासकर महिला-नेतृत्व वाले विकास पर ध्यान देते हुए 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया है।

मोतीहारी में, प्रधानमंत्री ने 12,000 लाभार्थियों के गृह प्रवेश के तहत पांच लाभार्थियों को चाबियां सौंपी और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 40,000 लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी की।

इससे पहले, पीएम मोदी खुली गाड़ी पर सवार होकर लोगों के बीच से गुजरते हुए मंच तक पहुंचे। उनकी गाड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा होती रही और सभा में मौजूद लोगों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

Point of View

बल्कि समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने के लिए अनेक योजनाएँ भी शुरू की। यह स्पष्ट है कि उनका उद्देश्य बिहार की प्रगति को और अधिक गति देना है।
NationPress
03/09/2025

Frequently Asked Questions

प्रधानमंत्री मोदी ने मोतिहारी में कितनी परियोजनाओं का उद्घाटन किया?
प्रधानमंत्री मोदी ने मोतिहारी में 7,200 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
मोदी जी ने किस संत से आशीर्वाद लिया?
मोदी जी ने स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती जी महाराज से आशीर्वाद लिया।
मोतीहारी में आयोजित कार्यक्रम का स्थान क्या था?
मोतीहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
मोदी जी ने कितने लाभार्थियों को चाबियां सौंपी?
मोदी जी ने 5 लाभार्थियों को चाबियां सौंपी।
क्या योजनाएं प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में शुरू की?
मोदी जी ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना और आवास योजना जैसी योजनाएं शुरू की।