क्या मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जेपी नड्डा को चार मेडिकल कॉलेजों की नींव रखने के लिए आमंत्रित किया?

Click to start listening
क्या मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जेपी नड्डा को चार मेडिकल कॉलेजों की नींव रखने के लिए आमंत्रित किया?

सारांश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें राज्य में चार नए मेडिकल कॉलेजों की नींव रखने के लिए आमंत्रित किया। इस बैठक में महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा हुई, जिनका उद्देश्य राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है। क्या यह कदम मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति लाएगा?

Key Takeaways

  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जेपी नड्डा को आमंत्रित किया।
  • चार नए मेडिकल कॉलेज स्थापित होंगे।
  • ये कॉलेज पीपीपी मॉडल पर आधारित होंगे।
  • राज्य सरकार ने कॉलेजों के लिए 25 एकड़ जमीन दी है।
  • कॉलेजों की आधारशिला दिसंबर में रखी जाएगी।

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की और उन्हें राज्य में चार नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित किया।

इंदौर लोकसभा सांसद शंकर लालवानी के साथ सीएम मोहन यादव ने देर शाम संसद भवन में जेपी नड्डा से मुलाकात की।

समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पन्ना, कटनी, धार और बैतूल जिलों में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से चार नए मेडिकल कॉलेजों की नींव रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने हमारा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक वह मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे।

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।"

उन्होंने आगे लिखा, "इस अवसर पर मध्यप्रदेश में पीपीपी मॉडल पर आधारित 4 नए मेडिकल कॉलेजों के भूमिपूजन समारोह में आगमन हेतु सादर आग्रह किया।"

राज्य सरकार ने हर कॉलेज के लिए 1 रुपए की मामूली दर पर 25 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है। अप्रैल की शुरुआत में सरकार ने इन्वेस्टर्स के लिए जमीन देने की पॉलिसी की घोषणा की और कैबिनेट से मंजूरी ले ली।

जिला अस्पतालों को पीपीपी से बने मेडिकल कॉलेजों में ट्रांसफर करने में आसानी के लिए भी बदलाव किए गए हैं।

Point of View

जिससे न केवल शिक्षा बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार संभव हो सकेगा।
NationPress
13/12/2025

Frequently Asked Questions

चार नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना कब होगी?
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि जेपी नड्डा दिसंबर के आखिरी हफ्ते में मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे और तब इन कॉलेजों की आधारशिला रखी जाएगी।
ये कॉलेज किस मॉडल पर स्थापित किए जाएंगे?
ये कॉलेज पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत बनाए जाएंगे।
राज्य सरकार ने जमीन के लिए क्या प्रावधान किया है?
राज्य सरकार ने हर कॉलेज के लिए 1 रुपए की मामूली दर पर 25 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है।
Nation Press