क्या मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में मोबाइल फोरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाई?

Click to start listening
क्या मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में मोबाइल फोरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाई?

सारांश

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में मोबाइल फोरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। ये वैन मध्य प्रदेश में अपराध अनुसंधान कार्यों को तेज करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगी। जानें कैसे इस पहल से राज्य में अपराधों का खुलासा होगा और नागरिकों का सुरक्षा विश्वास बढ़ेगा।

Key Takeaways

  • मोबाइल फोरेंसिक वैन का उद्देश्य अपराध अनुसंधान को तेज करना है।
  • इन वैन में अत्याधुनिक उपकरण शामिल हैं।
  • राज्य में कुल 57 वैनें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
  • इस पहल से नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ेगा।

भोपाल, 18 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश में अपराधियों तक पहुँचने और अपराध के अनुसंधान के कार्यों को तेज़ी से पूरा करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग को मोबाइल फोरेंसिक वैन प्रदान की गई हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को प्रदेश में अपराध अनुसंधान, साक्ष्य संकलन और वैज्ञानिक विवेचना की क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए तैयार की गई मोबाइल फॉरेंसिक वैनों को पुलिस मुख्यालय भोपाल से झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि ये वैन मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में सीन ऑफ क्राइम की जांच में अत्यधिक कारगर साबित होंगी। मुख्यमंत्री यादव के नेतृत्व में पुलिस विभाग द्वारा की गई यह पहल फोरेंसिक-आधारित, त्वरित और सटीक विवेचना को बढ़ावा देगी, जिससे अपराधों के शीघ्र खुलासे, दोषसिद्धि दर में वृद्धि और नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा मजबूत होगा।

मध्य प्रदेश पुलिस को कुल 57 मोबाइल फॉरेंसिक वैन उपलब्ध कराई गई हैं, जिनकी लागत 36 करोड़ 94 लाख 17 हजार 969 रुपए है। यह राशि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई है। इनमें से 14 वैन 16 दिसंबर 2025 को प्राप्त हुई हैं, जिन्हें रवाना किया गया है।

अन्य मोबाइल फॉरेंसिक वैन भी शीघ्र ही जिलों को उपलब्ध कराई जाएंगी। ये वैन अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हैं, जिनमें स्टीरियो माइक्रोस्कोप, वेइंग बैलेंस, डीएसएलआर कैमरा, मिनी फ्रिज, एलईडी टीवी स्क्रीन, थर्मल प्रिंटर, बॉडी-वॉर्न कैमरा सहित आवश्यक उपकरण शामिल हैं।

इसके साथ ही, वैनों में जांच किट, अपराध स्थल सुरक्षा किट, फिंगर प्रिंट, रक्त व बाल पहचान, हाई-इंटेंसिटी फॉरेंसिक लाइट सोर्स, पैर व टायर निशान, आगजनी, साक्ष्य पैकिंग, बुलेट होल, गनशॉट अवशेष, नशीले पदार्थ, विस्फोटक पहचान, तथा डीएनए कलेक्शन और चेन ऑफ कस्टडी से संबंधित किट भी उपलब्ध हैं।

Point of View

जो अपराध अनुसंधान में सुधार लाएगा। यह न केवल पुलिस की कार्यक्षमता को बढ़ाएगा, बल्कि नागरिकों के बीच सुरक्षा का एक नया विश्वास भी स्थापित करेगा।
NationPress
18/12/2025

Frequently Asked Questions

मोबाइल फोरेंसिक वैन क्या हैं?
मोबाइल फोरेंसिक वैन वो विशेष वाहन हैं जो अपराध स्थल पर पहुँचकर साक्ष्य संकलन और अनुसंधान में मदद करती हैं।
इन वैन में कौन से उपकरण हैं?
इन वैन में स्टीरियो माइक्रोस्कोप, डीएसएलआर कैमरा, उच्च-इंटेंसिटी फॉरेंसिक लाइट सोर्स और अन्य आवश्यक उपकरण शामिल हैं।
कितनी वैनें उपलब्ध कराई गई हैं?
मध्य प्रदेश पुलिस को कुल 57 मोबाइल फोरेंसिक वैन उपलब्ध कराई गई हैं।
इन वैन का उद्देश्य क्या है?
इन वैन का उद्देश्य अपराध अनुसंधान कार्यों को तेज करना और साक्ष्य संकलन में सहायता करना है।
इन वैन की लागत क्या है?
इन वैन की कुल लागत 36 करोड़ 94 लाख 17 हजार 969 रुपए है।
Nation Press