क्या मुंबई पुलिस को बम विस्फोट की धमकी मिली है?

Click to start listening
क्या मुंबई पुलिस को बम विस्फोट की धमकी मिली है?

सारांश

मुंबई में अनंत चतुर्दशी के दिन 34 गाड़ियों में बम लगाने की धमकी ने पुलिस को सतर्क कर दिया है। जानिए इस मामले की पूरी जानकारी और पुलिस की कार्रवाई।

Key Takeaways

  • 34 गाड़ियों में बम लगाने की धमकी मिली है।
  • पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की है।
  • धमकी भरे संदेश में 400 किलो आरडीएक्स का जिक्र है।
  • लश्कर-ए-जिहादी का नाम लिया गया है।
  • जनता को घबराने की जरूरत नहीं है।

मुंबई, ५ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। अनंत चतुर्दशी के मौके पर मुंबई पुलिस को ३४ गाड़ियों में बम लगाने की धमकी प्राप्त हुई है। यह धमकी एक व्हाट्सएप संदेश के जरिए मिली है, जिसके चलते पुलिस ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, यह धमकी भरा संदेश मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर भेजा गया, जिसमें कहा गया है कि ३४ गाड़ियों में बम रखे गए हैं और ४०० किलो आरडीएक्स का विस्फोट मुंबई को हिला देगा।

इस संदेश में 'लश्कर-ए-जिहादी' नामक आतंकवादी संगठन का उल्लेख किया गया है, जिसमें कहा गया है कि १४ पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस चुके हैं और इस विस्फोट से १ करोड़ लोगों की जान जा सकती है।

मुंबई पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस व्हाट्सएप नंबर से यह संदेश भेजा गया, उसे ट्रेस करने का काम प्रारंभ हो चुका है।

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमेशा की तरह मुंबई पुलिस अलर्ट पर रहती है और हमारी नजर हर चीज पर है। जनता को घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सब कुछ शांत है।"

यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की धमकी दी गई है।

२२ अगस्त को मुंबई के गिरगांव स्थित इस्कॉन मंदिर को एक धमकी भरा ईमेल मिला था। इस्कॉन मंदिर की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजे गए ईमेल के बाद मौके पर पुलिस और बम निरोधक टीम ने पहुंचकर मंदिर परिसर की गहन जांच की थी। हालांकि, जांच में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई थी।

इसके पहले, ईमेल के माध्यम से मुंबई के एक होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मुंबई के वरली स्थित 'फोर सीजन' होटल को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकीमुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को दी।

ईमेल में तमिलनाडु पुलिस के लिए यूनियन बनाने की मांग की गई थी। इस ईमेल के जरिए ७ आईडीएक्स और आईईडी ब्लास्ट की धमकी दी गई थी, जिसमें 'फोर सीजन', मुंबई (होटल) के ३ वीआईपी रूम का जिक्र था।

Point of View

NationPress
05/09/2025

Frequently Asked Questions

क्या मुंबई पुलिस ने धमकी का जवाब दिया है?
हाँ, मुंबई पुलिस ने धमकी को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है।
धमकी भरा संदेश किस माध्यम से आया था?
यह धमकी एक व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से मिली थी।