क्या एनसी और भाजपा के बीच 'फिक्स्ड मैच' है? कश्मीर की जनता को धोखा: सज्जाद लोन
सारांश
Key Takeaways
- सज्जाद लोन ने एनसी और भाजपा की साजिश का आरोप लगाया है।
- नेशनल कॉन्फ्रेंस को भाजपा की 'ए टीम' कहा गया है।
- राजनीतिक नाटक जनता को गुमराह करने के लिए है।
- मुख्यमंत्री की आलोचना और उनके वर्तमान कदमों में विरोधाभास है।
श्रीनगर, 18 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और उसके नेतृत्व पर कड़ी आलोचना की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किए गए एक पोस्ट में सज्जाद लोन ने वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को जनता के साथ धोखा बताया है।
उन्होंने कहा कि यह देखना अविश्वसनीय है कि वही मुख्यमंत्री, जिन्होंने चुनाव में भाजपा को एजेंट बताकर दूसरों को बदनाम किया, अब स्वयं ऐसे कदम उठा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जिन अपमानजनक शब्दों और आरोपों का सहारा लिया गया था, वे अब बिल्कुल खोखले साबित हो रहे हैं।
सज्जाद लोन ने तंज करते हुए कहा कि यदि घुटने टेकने ही थे, तो इसे कम अपमानजनक तरीके से किया जा सकता था।
उनके अनुसार, यह घटनाक्रम उन कश्मीरियों के लिए एक सबक है, जिन्होंने सोचा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस भाजपा के खिलाफ दृढ़ता से लड़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक 'फिक्स्ड मैच' था और जनता को गुमराह किया गया।
सज्जाद लोन ने आगे कहा कि यही मुख्यमंत्री हैं जो रोजाना उपराज्यपाल को गालियाँ देते थे और उनकी आलोचना करते नहीं थकते थे। उन्होंने यह सवाल उठाया कि क्या यह वही प्रधानमंत्री नहीं हैं, जिन्होंने उपराज्यपाल को नियुक्त किया? यदि हाँ, तो अब उस पर एक शब्द भी क्यों नहीं कहा जा रहा?
उनका आरोप है कि सारा नाटक सिर्फ कश्मीर की जनता को दिखाने के लिए किया गया। असलियत यह है कि पर्दे के पीछे सब कुछ पहले से तय था और अब भाजपा के साथ जुड़ने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस को भाजपा की 'ए टीम' करार दिया और कहा कि जो पार्टी खुद को भाजपा का सबसे बड़ा विरोधी बताती रही, वही अब उसकी मददगार बनकर सामने आ रही है।