क्या एनसीआर में प्रदूषण और घने कोहरे का कहर जारी रहेगा?

Click to start listening
क्या एनसीआर में प्रदूषण और घने कोहरे का कहर जारी रहेगा?

सारांश

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और कोहरे का संकट गंभीर बना हुआ है। आज के दिन एक्यूआई 450 के पार पहुंच गया है। नए साल की शुरुआत में हल्की बारिश से राहत की उम्मीद है।

Key Takeaways

  • एनसीआर में हवा की गुणवत्ता गंभीर स्तर पर है।
  • 31 दिसंबर को कई क्षेत्रों का एक्यूआई 450 के पार गया।
  • नए साल में हल्की बारिश की संभावना है।
  • घने कोहरे ने यातायात को प्रभावित किया है।
  • प्रदूषण से सांस के मरीजों को परेशानी हो रही है।

नोएडा, 31 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के निवासियों को वर्ष के अंतिम दिन भी प्रदूषण और कोहरे से राहत नहीं मिली। 31 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर की हवा को अत्यंत खराब से भी खतरनाक श्रेणी में वर्गीकृत किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और आईएमडी के विभिन्न मापदंड केंद्रों के आंकड़ों के अनुसार, कई क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 450 के पार चला गया, जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 452, अशोक विहार में 411, चांदनी चौक में 420, पंजाबी बाग में 430, रोहिणी में 426, शादिपुर में 437, विवेक विहार में 441 और वजीरपुर में 436 दर्ज किया गया। इसी प्रकार आर.के. पुरम में एक्यूआई 412, सिरिफोर्ट में 409, सोनिया विहार में 382, श्री अरबिंदो मार्ग में 345 और डीटीयू क्षेत्र में 375 रहा।

यह आंकड़े स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि राजधानी के लगभग सभी हिस्से रेड जोन से भी ऊपर, गंभीर प्रदूषण की चपेट में रहे। नोएडा और गाजियाबाद की स्थिति भी भिन्न नहीं रही। नोएडा के सेक्टर-1 में एक्यूआई 438, सेक्टर-116 में 420, सेक्टर-125 में 391 और सेक्टर-62 में 373 दर्ज किया गया।

वहीं, गाजियाबाद के वसुंधरा में एक्यूआई 432, इंदिरापुरम में 378, लोनी में 327 और संजय नगर में 320 दर्ज हुआ। पूरे एनसीआर में एक महीने से अधिक समय तक एक्यूआई रेड जोन में बना रहा, जिससे सांस के मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों की परेशानियाँ बढ़ गईं। प्रदूषण के साथ-साथ घने कोहरे ने भी लोगों की दिक्कतें बढ़ा दीं।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर की सुबह मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। तापमान अधिकतम 23 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। कोहरे के कारण कई क्षेत्रों में दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ।

हालांकि नए साल के पहले दिन, यानी 1 जनवरी को मौसम में कुछ परिवर्तन के संकेत हैं। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। तापमान 19 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि हल्की बारिश से प्रदूषण स्तर में कुछ गिरावट आ सकती है और लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। इसके बाद 2 जनवरी को फिर से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है।

Point of View

यह कहना है कि प्रदूषण का संकट केवल एक स्थानीय मुद्दा नहीं है, बल्कि यह पूरी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है। हमें सामूहिक रूप से इस समस्या का समाधान खोजना चाहिए।
NationPress
31/12/2025

Frequently Asked Questions

एनसीआर में प्रदूषण का मुख्य कारण क्या है?
एनसीआर में प्रदूषण के मुख्य कारणों में औद्योगिक गतिविधियाँ, वाहन उत्सर्जन और निर्माण कार्य शामिल हैं।
क्या नए साल में प्रदूषण में कमी आएगी?
मौसम विभाग के अनुसार, हल्की बारिश से प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आ सकती है।
घने कोहरे के कारण क्या दिक्कतें हो सकती हैं?
घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होती है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है।
Nation Press