क्या एनसीआर में तेज हवा की वजह से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है?
सारांश
Key Takeaways
- एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
- तेज हवा ने प्रदूषण को कम किया है।
- दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई ऑरेंज जोन में है।
- विशेषज्ञों का कहना है कि यह सुधार अस्थायी हो सकता है।
- लोगों को स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए।
नोएडा, २५ दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में तेज हवा का प्रभाव वायु गुणवत्ता पर स्पष्ट रूप से देखा गया है। लंबे समय के बाद दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के अनेक क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में सुधार हुआ है और ये क्षेत्र ऑरेंज जोन में पहुँच गए हैं।
२५ दिसंबर की सुबह लोगों को घनी धुंध का सामना नहीं करना पड़ा, जिससे आम जनजीवन को बड़ी राहत मिली। मौसम विभाग और स्थानीय मौसम रिपोर्ट के अनुसार २५ दिसंबर को अधिकतम तापमान लगभग २२ डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान ६ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं २६ और २७ दिसंबर के लिए तापमान २० से ६ डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
इन दोनों दिनों में सुबह और दोपहर के समय “डेंस फॉग” की संभावना जताई गई है। २७ दिसंबर को आर्द्रता ७५ से १०० प्रतिशत तक रहने का अनुमान है। यदि हम वायु गुणवत्ता की बात करें तो दिल्ली के कई निगरानी केंद्रों पर एक्यूआई ऑरेंज जोन में दर्ज किया गया। नरेला (डीपीसीसी) में एक्यूआई २४५, नेहरू नगर २७५, नॉर्थ कैंपस डीयू २०१, एनएसआईटी द्वारका २७९, ओखला फेज-२ में २२२, पटपड़गंज २२७, पंजाबी बाग २३५, पूसा २५०, आर.के. पुरम २२७ और रोहिणी २५९ दर्ज किया गया।
ये आंकड़े दर्शाते हैं कि भले ही प्रदूषण पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, लेकिन पहले की तुलना में स्थिति में स्पष्ट सुधार हुआ है। नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला। सेक्टर-१२५ में एक्यूआई २२५, सेक्टर-६२ में २१६, सेक्टर-१ में २५२ और सेक्टर-११६ में २०६ दर्ज किया गया। गाजियाबाद के इलाकों में इंदिरापुरम में एक्यूआई २१२, लोनी में २६२, संजय नगर में २४३ और वसुंधरा में २६५ रहा। इन सभी क्षेत्रों में एक्यूआई ऑरेंज जोन की श्रेणी में दर्ज हुआ है।
तेज हवा के चलते प्रदूषक कणों का फैलाव हुआ, जिससे स्मॉग की परत पतली हुई और दृश्यता बेहतर हुई। इसका सीधा फायदा यह हुआ कि ग्रैप-४ की सख्त पाबंदियां हटाई गईं। इसके बाद निर्माण कार्य, औद्योगिक गतिविधियों और अन्य जरूरी कामों में लोगों को राहत मिली है।
हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह सुधार अस्थाई हो सकता है। आने वाले दिनों में यदि हवा की गति कम हुई और धुंध या कोहरा बढ़ा तो प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ सकता है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने, स्वास्थ्य का ध्यान रखने और प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।