क्या नेक्सा एवरग्रीन घोटाला है 2,700 करोड़ रुपए की ठगी का मामला, जुगल किशोर गिरफ्तार?

Click to start listening
क्या नेक्सा एवरग्रीन घोटाला है 2,700 करोड़ रुपए की ठगी का मामला, जुगल किशोर गिरफ्तार?

सारांश

दिल्ली पुलिस ने एक बड़े निवेश घोटाले का पर्दाफाश किया है जिसमें जुगल किशोर शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने 2,700 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप झेला है, जिसमें उन्होंने निवेशकों को झूठे वादों के जरिए ठगा। जानिए इस मामले की पूरी कहानी।

Key Takeaways

  • निवेश योजनाओं की वैधता की जांच करें।
  • बिना जानकारी के निवेश न करें।
  • सरकारी कर्मचारियों की भागीदारी पर ध्यान दें।
  • बड़े रिटर्न का वादा करने वाली योजनाओं से सावधान रहें।
  • धोखाधड़ी के मामलों की रिपोर्ट करें।

नई दिल्ली, 19 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक बड़े निवेश घोटाले का पर्दाफाश करते हुए 57 वर्षीय जुगल किशोर शर्मा को गिरफ्तार किया है। जुगल पर आरोप है कि उसने धोलेरा, अहमदाबाद में प्लॉट और 3 प्रतिशत साप्ताहिक रिटर्न का लालच देकर देशभर के निवेशकों से 2,700 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की।

जुगल किशोर ने इस दौरान झूठा दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रोजेक्ट के "ब्रांड एंबेसडर" हैं, जिससे लोगों का विश्वास जीता जा सके। यह धोखाधड़ी नेक्सा एवरग्रीन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के माध्यम से की गई।

जांच में सामने आया है कि इस मामले में देश भर में 150 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं, जिनमें से अधिकांश राजस्थान से हैं। इस मामले में पहले भी दो आरोपी, सुभाष बिजारणिया और ओपेन्द्र बिजारणिया को दिसंबर 2024 में गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस को 98 पीड़ितों की शिकायत मिली थी, जिन्होंने बताया कि कंपनी के निदेशक जुगल किशोर और विनोद कुमार ने उन्हें धोलेरा में प्लॉट देने और प्रति सप्ताह 3 प्रतिशत का भारी रिटर्न देने का आश्वासन दिया था।

जुगल निवेशकों को लुभाने के लिए जूम मीटिंग्स करते थे और प्रधानमंत्री के वीडियो दिखाकर झूठा प्रचार करते थे। वे आकर्षक उपहारों जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप और रॉयल एनफील्ड बाइक का भी लालच देते थे। जनवरी 2023 से, कंपनी के पदाधिकारी फरार हो गए और उनकी वेबसाइट व मोबाइल ऐप बंद हो गई। इसी पैटर्न पर राजस्थान के सीकर और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी मामले दर्ज हुए हैं।

जांच में पता चला है कि पीड़ितों से वसूले गए पैसे नेक्सा एवरग्रीन डेवलपर्स धोलेरा और 9 ओक डेवलपर्स धोलेरा के बैंक खातों में जमा किए गए थे। जुगल किशोर इन फर्मों का अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता था और दिल्ली के शाहदरा से अपना ऑफिस चला रहा था।

पुलिस ने बताया कि अधिकांश पीड़ित सरकारी कर्मचारी हैं। कंपनी ने धोलेरा क्षेत्र में करीब 1,200 बीघा जमीन खरीदने का दावा किया था, हालांकि जांच में 168 एकड़ जमीन की ही पुष्टि हुई है। जुगल किशोर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना घर बेच दिया था और छिप रहा था।

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने लोगों को आगाह किया है कि ऊंचे रिटर्न का वादा करने वाली किसी भी योजना में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच-पड़ताल करें। किसी भी कंपनी की वैधता की पुष्टि आरओसी, सेबी या आरबीआई से अवश्य करें।

Point of View

हमें किसी भी निवेश योजना की वैधता की जांच करनी चाहिए।
NationPress
19/09/2025

Frequently Asked Questions

नेक्सा एवरग्रीन घोटाले में कितने लोग शामिल हैं?
इस घोटाले में 150 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं और जुगल किशोर इसके मुख्य आरोपी हैं।
जुगल किशोर को कब गिरफ्तार किया गया?
जुगल किशोर को 19 सितंबर को गिरफ्तार किया गया।
क्या पीड़ित सरकारी कर्मचारी हैं?
जी हां, अधिकांश पीड़ित सरकारी कर्मचारी हैं।
क्या कंपनी ने असली जमीन खरीदी थी?
कंपनी ने 1,200 बीघा जमीन खरीदने का दावा किया, लेकिन जांच में केवल 168 एकड़ की पुष्टि हुई।
किस प्रकार के लालच का इस्तेमाल किया गया?
जुगल किशोर ने निवेशकों को 3 प्रतिशत साप्ताहिक रिटर्न और आकर्षक उपहारों का लालच दिया।