क्या नोएडा में हाउसकीपिंग का काम करने वाले मोबाइल चोर गिरफ्तार हुए?

सारांश
Key Takeaways
- मोबाइल फोन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।
- गिरोह में काम करने वाले कुछ सदस्य एक ही कंपनी में काम करते थे।
- पुलिस ने 51,500 रुपये बरामद किए हैं।
नोएडा, 2 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए मोबाइल फोनों की बिक्री से प्राप्त 51,500 रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, 2 सितंबर को थाना फेस-2 पुलिस टीम को लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली थी कि सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन के निकट मोबाइल चोरी से जुड़े आरोपी मौजूद हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी और दो आरोपियों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय कुमार, निवासी ग्राम पाली, रजापुर, अलीगढ़ (आयु 21 वर्ष, शिक्षा 10वीं) और ध्रुव सिंह निवासी ग्राम उमरियाहार छाछा, थाना भोगांव, मैनपुरी (आयु 25 वर्ष, शिक्षा 12वीं) के रूप में हुई है। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपी एक निजी कंपनी में हाउसकीपिंग का काम करते थे। साफ-सफाई के दौरान वे मौके का फायदा उठाकर कंपनी में रखे मोबाइल फोन चुरा लेते थे। चोरी किए गए फोन को वे कचरे के साथ बाहर फेंक देते, जहां उनका तीसरा साथी अवनीश पहले से मौजूद रहता था। अवनीश उन मोबाइल फोनों को बेच देता और उससे प्राप्त पैसे में से दोनों आरोपियों को हिस्सा मिलता।
पुलिस के अनुसार, अवनीश ने चोरी के मोबाइल बेचकर आरोपियों को 55,000-55,000 रुपए दिए थे। इनमें से पुलिस ने अजय कुमार से 26,000 रुपए और ध्रुव सिंह से 25,500 रुपए बरामद किए हैं। फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना फेस-2, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, उनका साथी अवनीश अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की भूमिका में रहकर चोरी करता था, जिससे संदेह भी कम होता था।