क्या पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया?

Click to start listening
क्या पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया?

सारांश

नोएडा की थाना फेस-1 पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से चोरी का सामान और अवैध हथियार बरामद किए गए। यह घटना सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता को दर्शाती है।

Key Takeaways

  • दो शातिर चोरों की गिरफ्तारी
  • लगभग 10 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद
  • पुलिस की सक्रियता से गिरोह का भंडाफोड़
  • अवैध हथियार और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद
  • अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास

नोएडा, 24 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। नोएडा की थाना फेस-1 पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए बंद दुकानों को टारगेट करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के दो शातिर आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से लगभग 10 लाख रुपये की चोरी का सामान, वारदात में प्रयुक्त वाहन, अवैध हथियार और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, थाना फेस-1 क्षेत्र में बुधवार को गश्त के दौरान और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हरौला सेक्टर-5 से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आरिफ उर्फ चंकी पुत्र मो. मुतालिब और सोनू उर्फ जाकिर पुत्र अमर उर्फ उमर के रूप में हुई है।

दोनों अभियुक्त दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय थे और सर्दियों के मौसम में कोहरे और अंधेरे का लाभ उठाते थे। जांच में पता चला है कि ये लोग मारुति स्विफ्ट टूर-एस कार से दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्थानों पर घूमते थे और रात के समय बंद दुकानों के शटर के ताले तोड़कर चोरी करते थे। इसके लिए उनके पास विभिन्न प्रकार की मास्टर चाबियां होती थीं। यदि ताला न खुलता, तो वे कार जैक, हथौड़े और लोहे की रॉड का उपयोग करके शटर को उठाकर या तोड़कर दुकान से बहुमूल्य सामान चुरा लेते थे।

चोरी किया गया सामान कार में छिपाकर रखा जाता था और बाद में इसे उचित दाम पर बेच दिया जाता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कार, 13 मास्टर चाबियां, हथौड़े, लोहे की रॉड, छैनी, कार जैक, प्लास, बैटरियां, ऑप्टिकल फाइबर केबल, क्लच प्लेट, वाहन शॉकर, सस्पेंशन रॉड, तांबा, लोहे-सरिये के टुकड़े और दो अवैध चाकू बरामद किए हैं।

थाना फेस-1 में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है और वे दिल्ली, गाजियाबाद, बिजनौर सहित कई जिलों में चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य मामलों में वांछित रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य अपराधों के खुलासे की संभावना है।

Point of View

जो कि एक सकारात्मक संकेत है। हमें अपनी सुरक्षा को लेकर सजग रहना चाहिए और ऐसे मामलों में पुलिस को सूचना देने में सहयोग करना चाहिए।
NationPress
24/12/2025

Frequently Asked Questions

क्या गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास है?
जी हां, दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है और वे कई जिलों में वांछित रहे हैं।
पुलिस ने कितने सामान बरामद किए?
पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 10 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद किया है।
ये चोर किस प्रकार की कार का उपयोग कर रहे थे?
ये चोर मारुति स्विफ्ट टूर-एस कार का उपयोग कर रहे थे।
Nation Press