क्या नोएडा में संगठित चोरी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ?
सारांश
Key Takeaways
- गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जिसमें चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
- महिला लीडर रुबीना ने गिरोह का नेतृत्व किया।
- गिरोह ने फिल्मी अंदाज में चोरी की योजना बनाई।
- पुलिस ने 20 लाख रुपए का सामान बरामद किया।
- गिरोह के सदस्यों का आपराधिक इतिहास है।
नोएडा, 16 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। नोएडा के सेक्टर 49 थाने की पुलिस ने एक संगठित चोरी करने वाले गिरोह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ करते हुए महिला लीडर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह फिल्मी अंदाज में बंद घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। गिरोह की विशेषता यह थी कि पूरे ऑपरेशन की जिम्मेदारी एक महिला के हाथ में थी, जो न केवल चोरी की योजना बनाती थी, बल्कि रेकी के समय भी गिरोह के साथ उपस्थित रहती थी।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में विशाल, आशीष मसीह, शाहरुख उर्फ शारूफ और रुबीना शामिल हैं। रुबीना इस गिरोह की महिला लीडर है, जबकि उसके पति आशीष मसीह, भाई शाहरुख और दोस्त विशाल गिरोह के सक्रिय सदस्य थे। सभी आरोपी वर्तमान में नोएडा के विभिन्न इलाकों में रह रहे थे और लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह दिन के समय बंद और सुनसान घरों की पहचान करता था। रेकी के दौरान महिला लीडर रुबीना स्वयं गिरोह के साथ रहती थी ताकि किसी को शक न हो। उसके बाद रात के अंधेरे में घरों का ताला तोड़कर चोरी की जाती थी। चोरी के बाद लूटे गए सामान का बंटवारा भी महिला लीडर ही तय करती थी।
गिरोह ने 13-14 दिसंबर 2025 की रात को सेक्टर-49 के बरौला गांव स्थित एक मकान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घर से जेवरात और कीमती सामान चुराने के बाद आरोपियों ने एक कार और दो मोटरसाइकिल भी चोरी कर लीं। लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-49 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की होंडा ब्रियो कार, दो मोटरसाइकिल, एलईडी टीवी, लैपटॉप, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, सोने-चांदी के आभूषण, विदेशी करेंसी, 45,060 रुपए नकद, कीमती घड़ियां और अन्य घरेलू सामान बरामद किया है। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरोह के कई सदस्यों के खिलाफ आपराधिक इतिहास पहले से ही दर्ज है और वे चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहे हैं। थाना सेक्टर-49 पुलिस का कहना है कि आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है और अन्य चोरी की घटनाओं के खुलासे की भी संभावना है।