क्या नोएडा में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ?
सारांश
Key Takeaways
- नोएडा में दो वाहन चोरों की गिरफ्तारी
- बरामद की गईं 11 चोरी की मोटरसाइकिलें
- गिरोह का संचालन दिल्ली, नोएडा और एनसीआर में
- चोरों के कब्जे से 2 अवैध चाकू भी मिले
- पुलिस अब असली मालिकों को मोटरसाइकिलें वापस करने की प्रक्रिया में है
नोएडा, 5 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है, जिसमें दो अनुभवी वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे और निशानदेही पर कुल 11 चोरी की मोटरसाइकिलें और 2 अवैध चाकू
पुलिस के अनुसार, थाना सेक्टर-24 नोएडा की टीम ने रविवार को क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एफ-ब्लॉक, सेक्टर-22 नोएडा के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। उनकी तलाशी लेने पर एक चोरी की मोटरसाइकिल और दो अवैध चाकू बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान दीपक पुत्र संतोष और सतेंद्र पुत्र सचिन उर्फ सतीश के रूप में बताई।
पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वे दिल्ली, नोएडा और एनसीआर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रैकी कर घरों के बाहर खड़ी बाइकों को मौका मिलने पर चुरा लेते थे। चोरी के बाद इन मोटरसाइकिलों को सेक्टर-54 नोएडा के जंगलों में छिपा देते थे। फिर जरूरत पड़ने पर इन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे। चोरी से प्राप्त पैसे को आपस में बाँटकर अपने शौक पूरे करते थे।
आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि चोरी के समय अपनी सुरक्षा के लिए वे चाकू रख लेते थे। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने सेक्टर-54 नोएडा के जंगल से अन्य 10 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। बरामद वाहनों में होंडा यूनिकॉर्न, हीरो स्प्लेंडर, पैशन प्रो, एचएफ डीलक्स जैसी विभिन्न कंपनियों की मोटरसाइकिलें शामिल हैं, जिनमें कुछ के नंबर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त दीपक और सतेंद्र दोनों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वाहन चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराएं शामिल हैं। पुलिस अब बरामद मोटरसाइकिलों के असली मालिकों की पहचान कर उन्हें वापस सुपुर्द करने की प्रक्रिया में जुटी है।