क्या पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ है? एनआईए की चार्जशीट में सबूत हैं: पूर्व डीजीपी एसपी वैद
सारांश
Key Takeaways
- पाकिस्तान का आतंकी सहयोग इस हमले में शामिल था।
- टीआरएफ और लश्कर-ए-तैयबा ने योजना बनाई।
- साजिद भट्ट मुख्य आरोपी हैं।
- जेल के अंदर से टनल निकालने की कोशिश की गई थी।
- सुरक्षा बलों ने सभी आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया।
जम्मू, 16 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में एनआईए ने सोमवार को सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की। जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने मंगलवार को कहा कि इस चार्जशीट में पाकिस्तान के आतंकी सहयोग के बारे में ठोस प्रमाण मौज़ूद हैं।
पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा, "जांच में कई महत्वपूर्ण बातें उजागर हुई हैं। चार्जशीट से यह स्पष्ट होता है कि लश्कर-ए-तैयबा और उनका स्थानीय फ्रंट टीआरएफ इस आतंकी हमले के पीछे थे। इन्होेंने इस हमले की योजना बनाई और इसे अंजाम दिया।"
उन्होंने आगे कहा, "टीआरएफ और लश्कर-ए-तैयबा ने पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम दिया। इसके बाद साजिद भट्ट, जो इनका हैंडलर था, उसे मुख्य आरोपी बनाया गया है। 'ऑपरेशन महादेव' के दौरान तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया। इसके अलावा, दो स्थानीय लोग भी थे, जिन्होंने आतंकियों को पहलगाम में पनाह दी और रेकी में मदद की। चार्जशीट में उनके नाम भी शामिल हैं।"
एसपी वैद ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के वायरल वीडियो पर कहा, "वीडियो में मसूद रो रहा है और जेल के दौरान उसकी पिटाई की याद कर रहा है, जब वह कोट भलवाल जेल में था। उस समय मैं डीआईजी, जम्मू था। आतंकियों ने जेल के भीतर से टनल निकालने की कोशिश की थी। अजहर मसूद और उसके पाकिस्तानी साथी जेल से भागने की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले कि यह टनल पूरी होती, उन्हें पकड़ लिया गया।"
उन्होंने बताया, "जेल में उन्होंने काफी दादागिरी दिखाई थी, पाकिस्तान उसे किसी भी कीमत पर जेल से निकालना चाहता था। पाकिस्तान ने सात आतंकियों का एक समूह जेल में बंद कैदियों को भगाने के लिए भेजा था। आतंकियों ने जेल पर हमला करके सभी पाकिस्तानियों को छुड़ाने की योजना बनाई थी। लेकिन इससे पहले कि वे सफल होते, हमें इसकी जानकारी मिल गई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर सभी सात आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया। आतंकियों के पास से जेल का एक नक्शा भी बरामद हुआ था।