क्या मोतिहारी में पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला किया?

Click to start listening
क्या मोतिहारी में पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला किया?

सारांश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में विपक्षी दलों पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस गरीबों के नाम पर राजनीति करती हैं। बिहार को इनकी बुरी नीयत से बचाना आवश्यक है। जानें इस जनसभा में और क्या कहा पीएम ने।

Key Takeaways

  • आरजेडी और कांग्रेस पर मोदी का हमला
  • बिहार के विकास के लिए केंद्र और राज्य का सहयोग
  • पीएम आवास योजना के तहत घरों की संख्या
  • बिहार का भविष्य विकसित करने का संकल्प
  • पूर्वी भारत के विकास पर ध्यान

मोतिहारी, 18 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये पार्टियाँ गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के नाम पर राजनीति करती आई हैं, लेकिन बराबरी का अधिकार तो दूर, ये परिवार के बाहर के लोगों को भी सम्मान नहीं देतीं। बिहार के लोग आज इन लोगों के अहंकार को देख रहे हैं। हमें बिहार को इनकी बुरी नीयत से बचाना है।

मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है। आज बिहार में तेजी से काम हो रहा है क्योंकि यहाँ केंद्र और राज्य में बिहार के विकास के लिए काम करने वाली सरकार है। जब कांग्रेस और आरजेडी की सरकार थी, तब बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये मिले। नीतीश जी की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस और राजद की तुलना में हमारी सरकार ने बिहार को कई गुना ज्यादा पैसा दिया है। ये पैसा जनकल्याण और विकास परियोजनाओं में काम आ रहा है। आज की पीढ़ी को जानना चाहिए कि बिहार दो दशक पहले किस तरह हताशा में था। आरजेडी और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था। गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना असंभव था।"

उन्होंने बताया कि बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती है। आप लोगों ने इसे आरजेडी और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया है। आज पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ से ज्यादा घर बन चुके हैं, जिनमें से लगभग 60 लाख घर बिहार में हैं।

मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में मोतिहारी का नाम भी मुंबई की तरह हो। जैसे गुरुग्राम में अवसर हैं, वैसे ही गया जी में भी अवसर बनाने हैं।

उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में दुनिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। पूरब के देशों का दबदबा बढ़ रहा है। भारत में यह दौर हमारे पूर्वी राज्यों का है।

Point of View

पीएम मोदी का यह बयान स्पष्ट करता है कि बिहार के विकास के लिए स्थिरता और प्रभावी नेतृत्व की आवश्यकता है। विपक्ष द्वारा की गई आलोचना को दरकिनार करते हुए, यह जरूरी है कि हम विकास के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करें और बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए एकजुट हों।
NationPress
18/07/2025

Frequently Asked Questions

पीएम मोदी ने मोतिहारी में क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने मोतिहारी में जनसभा में आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला किया और कहा कि हमें बिहार को इनकी बुरी नीयत से बचाना है।
बिहार में विकास के लिए पीएम मोदी का क्या संकल्प है?
मोदी ने बिहार को विकसित बिहार बनाने का संकल्प लिया है और कहा कि हमारी सरकार ने कांग्रेस और राजद की तुलना में कई गुना ज्यादा विकास किया है।