क्या पीएम मोदी ने 'मन की बात' में वॉटर स्पोर्ट्स में गोल्ड जीतने वाले रश्मिता और मोहसिन से बात की?

सारांश
Key Takeaways
- कैनोइंग में रश्मिता की शानदार उपलब्धि
- वाटर स्पोर्ट्स में मोहसिन का गोल्ड मेडल
- खेलों का शारीरिक और मानसिक विकास में योगदान
- खेलो इंडिया का महत्व
- प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की प्रेरणादायक कहानियाँ
नई दिल्ली, 31 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के 125वें एपिसोड में श्रीनगर के डल झील में पहली बार 'खेलो इंडिया' के माध्यम से आयोजित वाटर स्पोर्ट्स का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने कैनोइंग (नौकायन) में गोल्ड मेडल जीतने वाली ओडिशा की रश्मिता साहू और कश्मीर के मोहसिन अली से संवाद किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने रश्मिता साहू को कैनोइंग में उनकी उपलब्धि और कश्मीर में आयोजित वाटर स्पोर्ट्स में गोल्ड जीतने पर बधाई दी। उन्होंने इस खेल में उनकी रुचि और खेलों के महत्व पर भी चर्चा की।
रश्मिता साहू ने कहा, "मैं 2017 से कैनोइंग कर रही हूं। मैंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। अब तक मैंने 41 मेडल जीते हैं, जिसमें 13 गोल्ड, 14 सिल्वर और 14 ब्रांज शामिल हैं।"
उन्होंने बताया कि उन्हें इस खेल के बारे में अपनी मित्र से जानकारी मिली थी, जिसने उन्हें जगतपुर स्थित साई सेंटर के बारे में बताया जहां इसकी ट्रेनिंग होती है। उन्होंने कहा, "मैंने अपने पिता को इस बारे में बताया और हम सेंटर गए, जहां ट्रायल के दौरान हमने भाग लिया।"
साहू ने कहा, "कश्मीर में आयोजित 'खेलो इंडिया' महोत्सव में भाग लेकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मैंने सिंगल में 200 मिनट और डबल में 500 मिनट में भाग लिया और दोनों में गोल्ड मेडल जीता। वाटर स्पोर्ट्स के अलावा मुझे दौड़ना और फुटबॉल खेलना पसंद है।"
रश्मिता ने कहा कि वह चाहेंगी कि कोई भी किसी मजबूरी में खेल को न छोड़े। खेलो इंडिया के माध्यम से काफी सहायता मिलती है। खेल से हमारे शारीरिक विकास होता है और हम अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। हमें देश के लिए मेडल जीतना चाहिए, जो कि एक खिलाड़ी के रूप में हमारा कर्तव्य है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में आयोजित वाटर स्पोर्ट्स में पहला गोल्ड जीतने वाले मोहसिन अली से भी बात की और उनकी सफलता पर बधाई दी।
पीएम मोदी से बात करते हुए मोहसिन ने कहा, "जम्मू कश्मीर में आयोजित खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स में पहला गोल्ड मेडल जीतकर मुझे बहुत खुशी हुई। यहां सभी लोग इस आयोजन से खुश हैं।"
मोहसिन ने कहा कि वह पहले खेल के माध्यम से गोवा, केरल, हिमाचल प्रदेश और भोपाल गए हैं। उनका सपना देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतना है।